हत्या के मामले में दबोचे गए यूपी के पूर्व सपा सांसद, कई दिनों से थे फरार
वाराणसी–हत्या के मामले में फरार चले रहे पूर्व सपा सांसद जवाहर जायसवाल को यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार को एमपी के दमोह से गिरफ्तार कर लिया। पूर्व सांसद पर 25 हजार रुपये का इनाम भी था।
साथ ही उनके खिलाफ गैर जमानती वॉरंट भी जारी हो चुका था। इसके बाद से ही वह फरार चल रहे थे। एसटीएफ के सीओ विनोद सिंह के मुताबिक, दमोह कोर्ट में पेशी के बाद जवाहर को रिमांड पर वाराणसी लाया जाएगा। पुलिस जवाहर के बेटे गौरव की भी इसी मामले में गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश डाल रही है।
शहर के अर्दली बाजार निवासी बैंककर्मी महेश की 23 अप्रैल 2012 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पिता-पुत्र के खिलाफ इस मामले में पिछले साल दिसंबर में सीजेएम कोर्ट ने गैर जमानती वॉरंट जारी किया था।
पुलिस के मुताबिक, जवाहर जायसवाल महाराजगंज चीनी मिल प्रकरण में करोड़ों रुपये की बकाएदारी के मामले में भी वांछित था। गिरफ्तारी होने के बाद इस मामले में भी पूछताछ होने की संभावना है।