श्रीश्री से मिलने पहुंची सपा मेयर प्रत्याशी किन्नर गुलशन, जोड़े हाथ लेकिन नहीं दिया गया मिलने
लखनऊ– आज अयोध्या मुद्दे को सुलझाने के लिए श्रीश्री रविशंकर गुरुवार को अयोध्या पहुंचे थे । श्रीश्री से मुलाकात करने के लिए सपा की मेयर उम्मीदवार गुलशन बिंदु उनसे मुलाकात करने के लिए तोताद्रि मठ मंदिर पहुंची। यहां वो सुरक्षा गार्ड के सामने हाथ जोड़ती रही, लेकिन सुरक्षागार्डों ने श्रीश्री रविशंकर से मुलाकात करने नहीं दिया।
गुलशन बिंदु ने कहा- “मुझे कुर्सी नहीं चाहिए। कुर्सी तो नेताओं को चाहिए मैं तो श्रीश्री से मिलने आई हूं। उन्होंने कहा- प्रभु जो आशीर्वाद देना है आप दे दो।” लोगों से अपील करते हुए गुलशन ने कहा- मैं लोगों से अपील करती हूं की अयोध्या के विकास के लिए मेरा यहां आना जरुरी है। उन्होंने कहा-“जिस तरह महाभारत काल में शिखड़ी आई थी उसी तरह मैं आई हूं।”
इस बार राम की इस नगरी में सपा ने अपना मेयर कैंडिडेट एक किन्नर गुलशन बिंदु को बनाया है। बता दें, पहली बार नगर निगम मेयर का चुनाव अयोध्या-फैजाबाद में हो रहा है। ऐसे हर दल अपना मेयर बनाने के लिए हर तरीका अपनाने को तैयार हैं। गुलशन बिंदु मूलरूप से बिहार के सीतामढ़ी जिले की रहने वाली हैं। उनका जन्म ब्राह्मण परिवार में हुआ था। परिवार वाले उनको लेकर दिल्ली चले आए। कुछ दिनों तक मां-बाप ने इस बात को छुपाए रखा कि वो किन्नर हैं, लेकिन धीरे-धीरे पता लग ही गया। फिर चार साल की उम्र में ही किन्नर समुदाय के लोगों ने उन्हें गोद ले लिया। इसके बाद वह 30 साल दिल्ली में ही रहीं। उसके बाद फरीदाबाद में, फिर रामजन्म भूमि अयोध्या पहुंचीं।