सपा नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, 27 महीने बाद जेल से हुए रिहा

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को आखिरकार 27 महीने बाद सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल ही गई।

0 210

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को आखिरकार 27 महीने बाद सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल ही गई। वहीं सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद शुक्रवार को उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया है। जेल से बाहर आने पर सपा नेताओं ने उनका शानदार स्वागत किया। इसके अलावा अखिलेश भी आजम खान को जेल से रिहा होने पर ट्वीट करके उनका स्वागत किया है।  बता दें कि आज़म खान के खिलाफ 80 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।  इन सभी मामलों में सुप्रीम कोर्ट द्वारा उन्हें जमानत दे दी गई है।

अखिलेश यादव आज़म खान की रिहाई पर किया ट्वीट:

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज़म खान की रिहाई को लेकर एक ट्वीट किया है।  जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक मा।  श्री आज़म ख़ान जी के जमानत मिलने पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है।  जमानत के इस फ़ैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नये मानक दिये हैं। पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुक़दमों में बाइज़्ज़त बरी होंगे।  झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं!

आजम खान से मिलने पहुंचे शिवपाल:

बता दें कि आज कल शिवपाल यादव काफी एक्टिव दिख रहे हैं।  वहीं उन्होंने आजम के जेल से बाहर निकलते ही इसे सत्य की जीत बताकर सरकार पर निशाना साधा तो अपने पुराने साथी के स्वागत के लिए जेल के दरवाजे तक पहुंच गए।

Related News
1 of 1,351

सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत:

जेल में कैद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को गुरुवार 19 मई को सुप्रीम कोर्ट ने कथित धोखाधड़ी के मामले में अंतरिम जमानत दे दी है।  ये जमानत जस्टिस एल नागेश्वर राव, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस एएस बोपन्ना की बेंच ने दिया है।  दोनों जजों ने  याचिकाकर्ता को भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120बी (आपराधिक साजिश) के तहत दंडनीय अपराधों के लिए पुलिस थाना कोतवाली, रामपुर, उत्तर प्रदेश में 2020 के अपराध कांड संख्या 70 को लेकर दर्ज प्राथमिकी के संदर्भ में निचली अदालत द्वारा उपयुक्त पाये जाने वाले नियम व शर्तों पर अंतरिम जमानत पर रिहा करने का निर्देश दिया है। ’

 

 

भी पढ़ें..सलमान खान को धोखा दे इस इंसान से सोनाक्षी ने कर ली सगाई, शेयर की तस्वीरें

ये भी पढ़ें..प्रियंका चोपड़ा की बेटी लंबे अरसे के बाद आई घर, प्रियंका ने शेयर की तस्वीरें 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...