‘सपा-बसपा और कांग्रेस एक ही सिक्के के पहलू’- डिप्टी सीएम

0 46

श्रावस्ती–इकौना के जगतजीत इन्टर कालेज में रविवार को भाजपा के देवीपाटन मंडल के सेक्टर संयोजकों का सम्मेलन हुआ। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमन्त्री दिनेश शर्मा रहे। 

सम्मेलन में जहां कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने का मन्त्र बताया गया। वहीं कांग्रेस सहित सपा व बसपा आदि पार्टियों पर हमला बोला गया। सम्मेलन में जहां सभी विधायक मौजूद रहे, वहीं सांसदों में श्रावस्ती के अलावा पार्टी के अन्य सांसदों का अनुपस्थित रहना चर्चा का विषय बना रहा।

सम्मेलन में बोल हुए उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि देश का चौकीदार चोर है या ईमानदार यह देश की जनता तय करेगी। पीढ़ियों तक देश पर शासन कर लूटने वालो को आज ईमानदार प्रधानमंत्री पसंद नही। उन्होने कहा कि सपा बसपा और कांग्रेस एक ही सिक्के के कई पहलू है। कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीढ़ बताते हुए कहा कि चुनाव के बाद जनप्रतिनिधि कार्यकर्ताओं से किये वायदों पर खरे नही उतरते ऐसा नही होना चाहिए। लोकसभा चुनाव का संखनाद करते हुए  संघटन व कार्यकर्ताओं से अपील की वे देश बचाने के लिए केवल पार्टी के चुनाव चिन्ह को ध्यान रखे प्रत्याशी कोई भी भी हो। 

Related News
1 of 614

प्रदेश प्रभारी पूर्व मन्त्री गुजरात गोवर्धन छापडिया ने कहा कि मोदी  ने हिंदुस्तान की पहचान विश्व स्तर पर कराई है। जबकि कांग्रेस के लोग हिन्दुस्तान को जाति धर्म के नाम पर बाटना चाहते है। पत्रकारों के सवाल पर दिनेश शर्मा ने कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती मामले को चुनाव से पूर्व हल कर लिया जाएगा। वित्त विहीन शिक्षकों के मानदेय और शिक्षामित्रों के समायोजन पर सरकार के प्रयासरत होने की बात कही। राफेल मामले में राहुल गांधी को कहा कि भैया आप हवाई जहाज खरीद रहे थे हम फाइटर प्लेन खरीद रहे है जिसमे मिसाइल भी लगी है। 

प्रदेश में जहरीली शराब से हुई मौतों पर बोलते हुये कहा कि जहरीली शराब के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नही जायेगा । उन्हें कठोर से कठोरतम सजा दिलाई जायेगी । बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष सुरेश तिवारी ने की। सम्मेलन को क्षेत्रीय महामंत्री संघठन प्रदुम्न जी, प्रदेश उपाध्यक्ष पदमसेन चौधरी, सहकारिता मंत्री मुकुट विहारी वर्मा, सांसद श्रावस्ती दद्दन मिश्रा, जिलाध्यक्ष श्रावस्ती शंकरदयाल पांडेय आदि ने संबोधित किया। 

इस दौरान जिलाध्यक्ष बहराइच श्यामकरण टेकड़ीवाल, विधायक श्रावस्ती रामफेरन पांडेय, विधायक तुलशीपुर कैलाश नाथ, विधायक य द्विवेदी, विधायक गोण्डा प्रतीक भूषण, विधायक बलरामपुर पलटू राम व श्रावस्ती के जिला महामन्त्री दिवाकर शुक्ला सहित चारों जिलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, श्रावस्ती ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...