अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सपा के गठबंधन सहयोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। समाजवादी पार्टी ने अब अपना दल (कमेरावादी) से गठबंधन का ऐलान किया है। अपना दल की कृष्णा पटेल ने बुधवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की।
50 सीटों की थी मांग
बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी पार्टी के लिए 50 सीटों की मांग की है। वह खुद प्रतापगढ़ सदर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करने वाली कृष्णा पटेल ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी ने गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया है और सीट बंटवारे पर चर्चा बाद में होगी। उन्होंने कहा, “हम भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए हर संभव कदम उठाने को तैयार हैं।” दरअसल दिलचस्प बात यह है कि उनकी बेटी अनुप्रिया, जो अपना दल के दूसरे धड़े की मुखिया हैं, भाजपा की सहयोगी हैं और केंद्रीय मंत्री हैं। उनके पति आशीष पटेल विधान परिषद के सदस्य हैं। हालांकि कृष्णा पटेल के गुट वाले अपना दल के दावे का समाजवादी पार्टी ने पुष्टि या खंडन नहीं किया है।
संजय सिंह ने भी अखिलेश को सौंपी 25 सीटों की सूची
गौरतलब है कि सपा ने सबसे पहले ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और महान दल के साथ गठबंधन किया था। इनके अलावा समाजवादी पार्टी की जयंत चौधरी के राष्ट्रीय लोकदल से गठबंधन को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है। अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने मंगलवार को लखनऊ में मुलाकात की थी। वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी बुधवार को लखनऊ में अखिलेश यादव से मुलाकात की। उनकी इस मुलाकात को भी सपा से आप के चुनाव पूर्व गठबंधन की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक संजय सिंह ने अखिलेश यादव को 25 सीटों की एक सूची सौंपी है। इन सीटों पर आप चुनाव लड़ना चाह रही है। इनमें दिल्ली से सटी सीटें अधिक हैं।
ये भी पढ़ें..प्यार की सजा: पापी पिता ने बेटी से पहले पूछा- शादी क्यों की? फिर किया रेप और मार डाला
ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)