सपा और बसपा का गठबंधन अपवित्र : सीएम योगी

0 11

न्यूज डेस्क — इलाहाबाद के सोरांव के जलालपुर में भारतीय जनता पार्टी की जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा औरबसपा पर जमकर हमला किया.साथ ही यूपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, वहीं सपा-बसपा गठबंधन को अपवित्र करार देते हुए इसे डूबते को तिनके का सहारा बताया.

Related News
1 of 296

सीएम योगी ने कहा कि सपा और बसपा का गठबंधन अपवित्र गठबंधन है. दोनों ने बारी-बारी से प्रदेश को लूटा है.योगी ने सपा और बसपा पर जातिवाद और वंशवाद की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और किसानों के बर्बाद करने वालों के दिन समाप्त गए हैं. सीएम ने कहा कि सपा साल में गरीबों को जितना मकान नहीं दे पायी. उससे ज्यादा मकान बीजेपी सरकार ने बनाया है. हमने 11 लाख 45 हजार मकान दिए. बाबा साहेब अम्बेडकर के पंचतीर्थ को विकसित करने का काम मोदी सरकार ने किया.सपा और बसपा ने कुछ नहीं किया. 

सपा पर निशाना साधते हुए  कहा कि कहा कि बिच्छू हमेशा डंक ही मारेगा. बीजेपी ने बसपा शासनकाल में बने स्मारकों में लाइटिंग करायी.सीएम ने कहा त्रिपुरा में जीत के डर से सपा-बसपा का गठबंधन हुआ है. डूबते को तिनके का सहारा होता है, लेकिन बचाने वाला कमजोर हो तो दोनों का डूबना तय है.

वही 2014 में फूलपुर की जनता ने केशव प्रसाद मौर्या को सांसद बनाया था. केशव मौर्या ने संसद में और मंत्रियों में क्षेत्र की समस्याओं के लिए कार्य किया. केशव प्रसाद मौर्या ने सांसद बनने पर फूलपुर के विकास की चिन्ता की.यही नहीं फूलपुर में स्किल डेवलपमेंट के सेन्टर खुल रहे हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...