एसपी ने सिपाही को दी गंदी-गंदी गालियां, बोले- छाती पर चढ़कर मारू गोली तुम्हें..Audio वायरल

SP ने सिपाही को दी गंदी-गंदी गालियां, छाती चढ़कर गोली मरने की दी धमकी..Audio वायरल..

0 1,433

सोशल मीडियो पर इन दिनों एक ऑडिया तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में एसपी सिपाही को धमकाते हुए गालियां देते हुए सुनाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह ऑडियो में बागपत जिले के एसपी अभिषेक सिंह और एक सिपाही के बीच हुई बातचीत का है।

ये भी पढ़ें..SP के सामने पिस्टल खोलने में SO और दरोगा के छू्टे पसीने, देखें वीडियो…

एसपी ने सिपाही को गंदी-गंदी गालियां

वायरल ऑडियो में हुई बातचीत के मुताबिक, सिपाही के रिश्तेदार की जीप से एसपी अभिषेक सिंह के पिता की गाड़ी का एक्सीडेंट होने के बाद एसपी ने सिपाही को फोन कर धमकाया और गालियां दीं।

Related News
1 of 853

SP ने सिपाही को गोली मारने की दी धमकी

बता दें कि आईपीएस अभिषेक सिंह ने सिपाही और ड्राईवर को अपने घर बुलाया और घर न पहुंचने पर सीने पर चढ़कर गोली मारने की धमकी दी।

वहीं सिपाही के मुताबिक, बोलेरो गाड़ी में सवार उसके बच्चे भी एक्सीडेंट में घायल हुए, जिनका ड्राइवर अस्पताल में इलाज करा रहा है। दरअसल आईपीएस अभिषेक सिंह अम्बेडकर नगर के रहने वाले हैं और फिलहाल बागपत जिले के एसपी पद पर नियुक्त हैं।

ये भी पढ़ें..महिला कांस्टेबल के साथ अश्लील हरकतें करता था इंस्पेक्टर, न्याय के लिए अफसरों के काट रही चक्कर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...