IND vs SA 1st T20: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 203 का लक्ष्य, संजू सैमसन ने जड़ा तूफानी शतक

127

IND vs SA 1st T20 : भारत ने शुक्रवार को डरबन के किंग्समीड में 4 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य दिया है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए।

IND vs SA 1st T20: संजू ने 47 गेंदों में जड़ा शतक

साउथ अफ्रीका से टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत ने अपना पहला विकेट 3.1वें ओवर में अभिषेक शर्मा के रूप में गंवा दिया। अभिषेक 8 गेंदों में 1 चौके की मदद से सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सैमसन और कप्तान सूर्य कुमार यादव ने पारी को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 37 गेंदों पर 66 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को क्रुगर ने 9वें ओवर में सूर्य कुमार यादव को सिमेलाने के हाथों कैच कराकर तोड़ा।

संजू सैमसन 50 गेंदों का सामना कर 7 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 107 रन बनाकर आउट हुए। दो शुरुआती झटके लगने के बाद अक्षर पटेल (7), अर्शदीप (5) और रवि बिश्नोई (1) ने बेहद संक्षिप्त पारी खेली और टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 202 रनों तक पहुंचाया।

IND vs SA 1st T20: Playing 11

Related News
1 of 325

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11- एडेन मार्करम (कप्तान),रेयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, पैट्रिक क्रुगर, मार्को जेनसन,गेराल्ड कोएट्ज़, केशव महाराज और एनकाबायोमाज़ी पीटर, एंडिले सिमेलाने।

भारत की प्लेइंग 11- संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या,सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, आवेश खान और वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...