BCCI का बॉस बनते ही पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान…

मुंबई में BCCI के हेडक्वार्टर में बुधवार को दादा को बीसीसीआई के सर्वोच्च पद की कमान सौंप दी गई

0 33

स्पोर्ट्स डेस्क — टीम इंडिया के सफलतम कप्तानों में से एक सौरव गांगुली बुधवार को आधिकारिक तौर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष बन गए हैं.मुंबई में बीसीसीआई के हेडक्वार्टर में आज सुबह 11 बजे के करीब दादा को बीसीसीआई के सर्वोच्च पद की कमान सौंप दी गई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सालाना बैठक में इस दौरान जय शाह और सीओए प्रमुख विनोद राय समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.

बता दें कि करीब 30 महीने के लंबे अंतराल के बाद अब बीसीसीआई के इस पद पर किसी की नियुक्ति हो सकी है. साल 2017 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का पूरा कामकाज प्रशासकों की समिति की देख रेख में हो रहा था. जिसे पूर्व CAG विनोद राय और पूर्व भारतीय महिला कप्तान एडुल्जी के साथ बाकी सदस्य संभाल रहे थे. लेकिन अब गांगुली की इस पद पर नियुक्ति के साथ इनका कार्यकाल भी पूरा हो चला है.जानकारी के मुताबिक दादा सौरव गांगुली बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष होंगे. गांगुली का कार्यकाल अब से कुल 10 महीने का होगा.

धोनी व विराट पर दिया बड़ा बयान

Related News
1 of 322

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली BCCI के अध्यक्ष का कार्यभार सभालते ही सबसे पहले धोनी व विराट कोहली पर बड़ा बयान. सौरव गांगुली ने कहा कि जब आप बैठेंगे और सोचेंगे कि धोनी ने क्या किया है, तो आपके मुंह से निकलेगा, शानदार. हम यहां खिलाड़ियों की जिंदगी आसान करने आए हैं, मुश्किल करने नहीं. मैंने अभी धोनी से बात नहीं की है. मैं उस महान इंसान से भविष्य में बात करूंगा.

ये सब धोनी की वापसी पर निर्भर करता है. मैं नहीं जानता कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है. चैंपियनों का करियर इतनी जल्दी खत्म नहीं होता. खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर फैसला किया जाएगा. आपसी सम्मान, मत और चर्चा की गुंजाइश भी इसमें होगी. जब तक मैं यहां हूं, सभी क्रिकेटरों से सम्मान के साथ व्यवहार किया जाएगा.

वहीं विराट कोहली पर बोले… विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के कप्तान हैं और सबसे अहम इंसान हैं. मैं उनसे गुरुवार को मिलूंगा और अहम मुद्दों पर बात करूंगा. उन्होंने साथ ही कहा कि मुझे नहीं लगता कि खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच कभी भी संवादहीनता रही है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...