सैनिटाइजेशन कार्य का विधायक ने किया शुभारम्भ

सोनभद्र जनपद में सभी ग्राम पंचायतों में15 टन ब्लीचिंग का वितरण किया गया

0 56

सोनभद्रः कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शासन और जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद को सैनिटाइज (sanitization) करने का कार्य लगातार किया का रहा है। ग्राम पंचायतों में लगातार सैनिटाइजेशन का कार्य चल रहा है साथ ही छोटी ग्राम पंचायतों में प्रथम चरण में सैनिटाइज का काम पूर्ण हो चुका है क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए चार विधियां ही महत्वपूर्ण हैं।

जिसमें प्रथम सोशल डिस्टेंस मेंटेन करना दूसरा हाथों को लगातार साबुन से धोना एवं तीसरा घर में रहना, और चौथा , घर, नालियों एवं सभी जगहों को बराबर सैनिटाइज (sanitization) करना है।

ये भी पढ़ें..CM योगी की पहल पर कोटा से घर पहुंचे 200 छात्र

सदर विधायक ने किया शुभारम्भ

जिसकी शुभारंभ आज सदर विधायक माननीय भूपेश चौबे जी ने बढ़ौली ग्राम पंचायत से स्वयं मशीन से किया और बताया की देश और जनपद के लोगो के लिए सरकार के द्वारा सभी जगहों पर सैनिटाइज का कार्य हो रहा है। आज इस वैश्विक महामारी के समय सरकार पूरा प्रयास कर रही है कि लोगो को सुरक्षित रखा जाय और उनके स्वस्थ्य का पूरा ध्यान दिया जाए । जनपद में कहीं संक्रमण न हो इसके लिए सबसे पहले यह जरूरी है कि सभी ग्राम पंचायतों को पूर्णतया सैनिटाइज किया जाए।

15 टन ब्लीचिंग पाउडर किया वितरण
Related News
1 of 24

वहीं आज को पूरा पंचायत राज विभाग और जिलाधिकारी जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे है। जिला पंचायत राज अधिकारी आरके भारती ने बताया कि जनपद में द्वितीय चरण का सैनिटाइज (sanitization) करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिसमें विकास खंड रॉबर्ट्सगंज में 42 ग्राम पंचायत, विकास खंड चोपन में 15 ग्राम पंचायत में विकास खंड चतरा में 15 ग्राम पंचायत।

इसी प्रकार विकास खंड नगवा में 13 ग्राम पंचायत में प्रतिदिन सैनिटाइज का कार्य सोमनार से शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा जिले में 15 टन ब्लीचिंग पाउडर सभी ग्राम पंचायतों में वितरित करने का कार्य युद्ध स्तर पर पूर्ण कर लिया गया है साथ ही तृतीय चरण में सभी ग्राम पंचायतों को हाईपोसोडियम क्लोराइड से कराया जाएगा।

ये लोग थे शामिल…

जनपद में किसी भी प्रकार का संक्रमण न फैले इसके लिए घर के हर जगह को गली, नाली,दरवाजा, कुंडी ऐसे स्थान जहां पर लोगों का हाथ टच करता हो लोग बैठते हैं उन जगहों को अत्यंत आवश्यक है। सैनिटाइज (sanitization) के शुभारम्भ के समय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बढ़ौली ज्ञान चंद चौबे,सहायक विकास अधिकारी पंचायत रॉबर्ट्सगंज विनोद कुमार, एडीओ पंचायत घोरावल अजय सिंह,आशीष उपाध्याय, अनिल केशरी डीपीसी, धीरज केशरी उपस्थित रहे।

ये पढ़ें..CM योगी का आदेश,-‘बाहर से आने वालों को हर हाल में क्वारंटीन किया जाए’

(रिपोर्ट- रविदेव पाण्डेय सोनभद्र)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...