सोनभद्र खदान हादसाः पट्टे धारकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सोनभद्र — सूबे में अवैध खनन को चुनावी मुद्दा बनाकर 14 वर्ष के वनवास के बाद सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में 28 फरवरी को यह बड़ा खनन हादसा हुआ है। जिसमे पत्थर खदान धसने से 5 मजदूरों की दबकर मौत हुई और 2 मजदूर गम्भीर रूप से घायल है , जिनका उपचार चल रहा है। वहीं जिले के प्रभारी मंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश चंद्र द्विवेदी ने घटना स्थल का दौरा किया और अस्पताल जाकर घायलो को शासन द्वारा 50 हजार रुपये का चेक दिया।
वही पुलिस प्रशासन ने मृतक परिवार की तहरीर पर पट्टाधारक सुरेश केशरी व अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जबकि पोस्टमार्टम हाउस पर पहुचे खान अधिकारी केके राय ने मृतको के परिजन को दबाव में लेते हुए कहा कि मुकदमा करने से कुछ नही मिलेगा जिसे पट्टाधारक झेल लेगा पर आपको कुछ नही मिलेगा। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में कही भी अवैध खनन नही चल रहा है।
इस घटना की जांच कराई जाएगी , जांच में जो भी दोषी मिलेगा उसके पर सख्त कार्रवाई होगी। प्रभारी मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मृतक परिवार को 4 लाख रुपये और घायलो को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिया जा रहा है। इसके साथ ही घायलो के उपचार की सभी सुविधाये उपलब्ध कराई जा रही है।
पांच मजदूरों की अब तक हो चुकी है मौत
बताते चले कि ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी में 28 फरवरी की शाम आराजी संख्या 4585 ,4586 ,4596 , 4597 व 4599 में ब्लास्टिंग के लिए ड्रिलिंग के दौरान पत्थर धसक गया। जिसमे काम कर रहे लगभग 8 से 9 की संख्या में काम कर रहे मजदूर चपेट में आ गए। जिसमे पत्थर के मलवे में दबे दो मजदूरों रामपाल पुत्र शिवशरण व राजेन्द्र खरवार पुत्र बेनी प्रसाद को गम्भीर अवस्था मे निकाला गया। इसके बाद जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ के सहयोग से 5 मजदूरों छोटेलाल पुत्र भुक्खन ,सुलेन्द्र पुत्र भुक्खन , गुलाब पुत्र देवराज ,प्रह्लाद पुत्र रामचन्द्र , शिवचरण पुत्र शिवधारी के शवो को मलबे में बाहर निकाला। इस प्रकार पत्थर खदान धसने से 5 मजदूरों की मौत और 2 मजदूर घायल हुए है।
(रिपोर्ट-रविदेव पाण्डेय,सोनभद्र)