सोनभद्र नरसंहारःमृतक परिजनों को दिया गया 5-5 लाख रुपये का चेक
सोनभद्र –यूपी के सोनभद्र जिले के उम्भा गांव में 17 जुलाई को जमीन कब्जा करने को लेकर हुए खूनी संघर्ष में 10 मृतकों के परिजनों को सीएम द्वारा चेक बांटा गया। इस दौरान मौके पर आठ मृतकों के परिजनों ने चेक लिया ।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के उभभा गांव में मामूली जमीन विवाद के बाद ग्राम प्रधान और ग्रामीणों के बीच हुई लड़ाई में एक ही पक्ष के 10 लोगों हत्या कर दी गई है.इस वारदात के बाद काफी बवाल हुआ जिसके बाद सीएम योगी ने मृतको के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया गया था। वहीं आज घोरावल थाना के प्राथमिक विद्यालय उम्भा में मृतकों व घायलो के परिजनों को मुख्यंमंत्री द्वारा घोषित 5 – 5 लाख रुपये रुपये का चेक बांटा गया ।
गौरतलब है कि इस नरसंहार में राजेश पुत्र गोविंद 35 वर्ष , अशोक पुत्र नन्हकू 35 वर्ष , रामधारी पुत्र हिराशाह 60 वर्ष , दुर्गावती पत्नी रंगीलाल 35 वर्ष , सुखवंती पत्नी रामनाथ 40 वर्ष , रामसुन्दर पुत्र तेजा सिंह 50 वर्ष ,जवाहिर पुत्र जय करन 48 वर्ष , बसमतिया पत्नी नन्दलाल 45 वर्ष , रामचन्द्र पुत्र लालसाव 50 वर्ष , अशोक पुत्र हरिवंश 34 वर्ष की मौत हो गई थी।
इस दौरान सांसद पकौड़ी लाल कोल , विधायक घोरावल अनिल मौर्या , ओबरा विधायक संजीव कुमार गोंड़ , एमएलसी केदारनाथ सिंह व जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल रहे मौजूद।
(रिपोर्ट-रविदेव पाण्डेय,सोनभद्र)