विधवा बहू का सास ने किया कन्यादान, सात महीने पहले हुई थी बेटे की मौत

0 18

बलिया –उत्तर प्रदेश के बलिया में एक से सास ने इनसानियत का परिचय देते हुई बहू की दूसरी शादी कर दी।अपने बेटे की मौत के बाद विधवा बहू के भविष्य की चिंता एक मां के मन में इस कदर छाई कि उसने बहू को बेटी बना कन्यादान कर दिया। 

Related News
1 of 1,456

बुधवार को बाकायदा रजिस्ट्रेशन कराने के बाद तहसील परिसर स्थित दुर्गा मंदिर में वर-वधू ने सात फेरे ले लिए। वैसे इस नेक कार्य में बिरादरी के लोग रोड़ा बनने की कोशिश की किंतु सास ने अपने दृढ़ इरादे से बहू के सारे दुखों को हर लिया।

दरअसल जिले के रकबा टोला निवासी सोनू शर्मा की शादी तीन साल पहले रामनगर निवासी रामप्रसाद शर्मा की पुत्री रेखा से हुई थी। सात माह पूर्व रेखा के पति की असामयिक मौत हो गई। ऐसे में रेखा उदास रहने लगी। बहू की उदासी सास मीना देवी से देखी नहीं जाती थी। उन्होंने मन ही मन पुत्रवधू की शादी कराने की ठान ली और ठेकहां निवासी बबलू शर्मा से अपनी पुत्रवधू की शादी तय भी कर दी।

हालांकि इस बात का परिवारीजन व बिरादरी के लोगों ने विरोध किया किंतु वह अपने निर्णय पर अडिग रही। सास ने अपने इस निर्णय से बहू को भी अवगत कराया। पहले तो बहू ने इन्कार कर दिया लेकिन सास के काफी समझाने के बाद वह तैयार हो गई। इसके बाद सास ने वर पक्ष से बातचीत करते हुए शादी की तिथि तय कर दी। फिर बुधवार को तहसील में शादी का रजिस्ट्रेशन होने के बाद तहसील परिसर में ही स्थापित दुर्गा मंदिर परिसर में धार्मिक रीति-रिवाज से रेखा की शादी बबलू शर्मा से संपन्न हुई। कन्यादान रेखा की सास मीना देवी ने किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...