बिहारः JDU के पूर्व विधायक के बेेटे की गोली मारकर हत्या

0 269

बिहार से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार के छपरा अपराधियों ने JDU के एक पूर्व विधायक के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र की है जहां चिराई घर के पास युवक का शव मिला है.

ये भी पढ़ें..शादी में दूल्हे ने नहीं किया शराब का इंतजाम, दोस्तों ने कर दी हत्या

मृतक की पहचान प्रिंस कुमार के रुप हुई

मृतक की पहचान प्रिंस कुमार के रूप में हुई है जो पूर्व विधायक स्वर्गीय राम प्रवेश राय का बेटा बताया जाता है. अपराधियों ने प्रिंस की हत्या गोली मारकर की है. फिलहाल विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

बता दें कि स्वर्गीय राम प्रवेश राय छपरा से 2005 में JDU के टिकट पर चुनाव जीते थे और विधायक बने थे. इससे पहले वो जिला परिषद के अध्यक्ष भी रह चुके थे.

Related News
1 of 2,402

पहले राजद में थे मृतक के पिता

पहले वो राजद में थे फिर बाद में JDU में शामिल हो गए थे. उनका बेटा प्रिंस छपरा में ही टायर का व्यवसाय करता था.जिला परिषद अध्यक्ष के आवास के पास उसकी टायर की दुकान है.

ये भी पढ़ें..तीन मासूम बच्चों की निर्मम हत्या, SHO समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments