…बस इतनी सी बात पर दामाद ने ससुर पर दाग दी गोली, लखनऊ रेफर

0 110

बहराइच– सहजरामपुरवा गांव निवासी एक युवक अपने ससुर को गोली मार दी। गंभीर हालत में उसे बहराइच से लखनऊ रेफर कर दिया गया है। उधर घायल ग्रामीण की बेटी को दामाद के परिवार के लोगों ने जमकर पीटा।

यह भी पढ़ें-Lockdown 4.0: देश भर में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, जानें क्या हैं नए नियम

जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दामाद समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Related News
1 of 926

कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत ग्राम पंचायत मझरा के सहजरामपुरवा निवासी राधेश्याम (45) सहजराम यादव की पुत्री का विवाह गांव निवासी देशराज के साथ किया है। देशराज आए दिन राधेश्याम की पुत्री की पिटाई करता था। शनिवार रात 8.30 बजे के आसपास भी उसने पत्नी की जमकर पिटाई की। साथ ही महिला की परिवार के अन्य लोगों ने भी पिटाई की। इसकी जानकारी मिलने पर राधेश्याम अपने पुत्री के घर पहुंच गया। यहां पर कुछ लोगों ने राधेश्याम को पकड़ा और दामाद ने राधेश्याम पर कट्टे से फायरिंग कर दी। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। परिवार में कोहराम मच गया। डायल 112 को सूचना दी गई। पुलिस ने घायल को सीएचसी मोतीपुर पहुंचाया। यहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज के चिकित्सकों ने राधेश्याम की हालत में सुधार न देख उसे लखनऊ रेफर कर दिया है।

यह भी पढ़ें-प्रियंका गांधी ने CM योगी को भेजा पत्र, लॉकडाउन में मांगी इस काम की अनुमति…

ग्रामीणों के मुताबिक ससुराल की जमीन कब्जा करने के मामले में देशराम ने वारदात को अंजाम दिया है। इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण चंद्र का कहना है कि देशराज द्वारा ससुर को गोली मारी गई है। गांव में शांतिपूर्ण माहौल है। पुलिस तैनात है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...