बाथरूम में फिसलकर गिरे बेटे की हुई मौत, रात भर जख्म पर मरहम लगाती रही मां…

0 182

मानवीय संवेदनाओं को झकझोरने वाली एक घटना सामने आई है। एक मां अपने बेटे की लाश के साथ पूरी रात इस उम्मीद में बिताई कि उसका बेटा जिंदा है। मामला मुंबई का है।

ये भी पढ़ें..आज भी कुंवारा है ‘श्रीदेवी’ का ये फैन, मान बैठा पत्नी, गम में करता है ये काम…

दरअसल मंगलवार शाम को 72 वर्षीय एक महिला का 42 वर्षीय बेटा बाथरूम में फिसलकर गिर गया था, जिससे उसके सिर के अंदरूनी हिस्से में गहरी चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बेहोश पड़े बेटे को किसी तरह खींचकर बाहर लाई

कुछ देर बाद उसकी बुजुर्ग मां जब बाथरूम गई तो बेटे को बेहोश पड़े देखा। मां किसी तरह अपने बेटे को बाथरूम से खींचकर हॉल में ले गई। बेहोश समझकर उसके जख्म पर रात भर हल्दी का मरहम लगा कर उसका इलाज करती रही।

डॉक्टर ने किया मृत घोषित

Related News
1 of 1,066

लेकिन सुबह जब अपने बेटे को उठाने लगी, तो वह नहीं उठा। परेशान और हताश होकर मां ने इसकी जानकारी रिश्तेदारों को दी। रिश्तेदारों ने उसके बेटे को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टरों ने कहा कि रात में ही महिला के बेटे की मौत हो गई थी। यदि समय रहते उसको इलाज मिल जाता तो शायद उसकी जान बच जाती।

ये भी पढ़ें..पति का गुप्तांग जरूरत से ज्यादा था लंबा, कोर्ट पहुंची पत्नी, फिर जो बताया उड़ गए होश…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...