बेटे के खिलाफ गवाही देने जा रहा था बूढ़ा पिता, पत्नी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट
बहराइच–माहेश्वरीपुरवा गांव में बड़े बेटे सेलिए गए पैसे के मामले को लेकर पिता छोटे बेटे के खिलाफ पुलिस में गवाही देने जा रहा था। इससे नाराज छोटे बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर पिता के सिर को ईंट से कूच दिया।
उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बड़े बेटे की तहरीर पर केस दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विशेश्वरगंज थाना अंतर्गत माहेश्वरीपुरवा गांव निवासी मुन्नीलाल (70) के बड़े बेटे हरीशचंद्र ने अपने छोटे भाई रामकुबेर को दो साल पहले 20900 रुपये उधार दिए थे। काफी समय से वह पैसे को वापस करने की मांग कर रहा था। लेकिन आए दिन बहाना बनाकर कुबेर पैसे देने से किनारा कस ले रहा था। इसको लेकर परिवार में विवाद होता रहता था। शुक्रवार की शाम भी पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद शुरू हो गया। जिस पर हरीशचंद्र ने पुलिस में शिकायत की धमकी दी। बड़े बेटे के साथ पिता मुन्नीलाल भी थाने में गवाही देने के लिए तैयार हो गया। जिस पर छोटा बेटा आग बबूला हो गया। हाथापाई होने लगी। जिसमें उसकी पत्नी गुड़िया देवी भी आ गई। इसी बीच कुबेर ने पिता के सिर पर ईंट से कई वार कर दिए। लहूलुहान हालत में मुन्नीलाल को सीएचसी विशेश्वरगंज ले जाया जा रहा था। रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
सूचना मिलने पर पहुंचे उपनिरीक्षक रियाज अहमद ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हरीशचंद्र की तहरीर पर पुलिस ने छोटे बेटे कुबेर व पत्नी गुड़िया के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)