लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का निधन, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने जताया शोक

0 19

नई दिल्ली– लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का आज किडनी की बीमारी के चलते निधन हो गया है। चटर्जी कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। चटर्जी के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत सभी राजनीतिक शख्सियतों ने शोक व्यक्त किया है।

Related News
1 of 1,068

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चटर्जी के निधन पर दुख जताते हुए लिखा कि बंगाल और पूरे भारत ने एक संवेदनशील लोक सेवक खो दिया है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ने चटर्जी को भारतीय राजनीति का निष्ठावान व्यक्ति बताया। सोमनाथ चटर्जी के निधन से राजनीति जगत में शोक की लहर है। लोकसभा के सबसे लोकप्रिय स्पीकरों में से एक रहे चटर्जी के लिए चारों तरफ से श्रद्धांजलि आ रही है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी चटर्जी के निधन पर दुख जताते हुए लिखा कि भारत ने एक संवेदनशील लोक सेवक खो दिया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘लोक सभा के पूर्व अध्यक्ष तथा सदन में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने वाले वरिष्ठ सांसद श्री सोमनाथ चटर्जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। बंगाल और पूरे भारत ने एक संवेदनशील लोक सेवक खो दिया है। उनके परिवार और अनगिनत चाहने वालों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चटर्जी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘पूर्व सांसद और स्पीकर श्री सोमनाथ चटर्जी भारतीय राजनीति के निष्ठावान व्यक्ति थे। उन्होंने हमारे संसदीय लोकतंत्र को अमीर बना दिया। वो गरीबों और कमजोर लोगों के कल्याण के लिए एक मजबूत आवाज थे। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं।’ उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट किया, ‘पूर्व लोकसभा स्पीकर श्री सोमनाथ चटर्जी के निधन से दुखी हूं। वह एक उम्दा संसद के सदस्य थे, जो 10 बार लोकसभा के लिए चुने गए थे। वह हमेशा लोगों की समस्याओं को हल करने में लगे रहते। वह दृढ़ता से उन सिद्धांतों पर खड़े रहे जिन पर उन्होंने विश्वास किया था।’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...