यूपीः बेखौफ अपराधी ने सिपाही को मारी गोली, पुलिस ने किया एनकाउंटर…
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की पुलिस ने मंगलवार को पशु तस्करी और गोकशी के एक आरोपी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश की बाराबंकी पुलिस लगातार अपराधियों के सफाये में जुटी हुई है और इसी क्रम में आज एक बार फिर उसे एक बड़ी सफलता मिली है।
ये भीे पढ़ें..प्रदेश में कई IPS अफसरों का तबादला, 20 DSP भी बदले…
पुलिस ने सफदरगंज थाना क्षेत्र के मुसकीनगर क्रासिंग के पास मुठभेड़ के बाद सोनू नाम के शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। हालांकि इस दौरान अपराधियो ने एक सिपाही को गोली मार दी।
मुठभेड़ के बाद अपराधी गिरफ्तार…
दरअसल अपराधी सोनू और उसके साथियों के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस ने सभी की गिरफ्तारी की कोशिश की। लेकिन अपराधियों ने पुलिस से बचने के लिए फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद अपने बचाव में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में सोनू के पैर में गोली लग गई, जबकि एक पुलिसकर्मी अरुण भी घायल हुआ है।
घायल अपराधी और सिपाही अरुण को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की गिरफ्त में आया सोनू एक बेहद शातिर किस्म का अपराधी है और उसके ऊपर पशु तस्करी और गोकशी के लगभग आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। अपराधी सोनू सतरिख थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी बताया जा रहा है।
पुलिस ने घेराबंदी कर अपराधी को पकड़ा
वहीं इस एनकाउंटर के बारे में जानकारी देते हुए बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सोनू नाम का ये शातिर बदमाश अपने साथियों के साथ जा रहा है।
सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी की कोशिश की, लेकिन उसने भागने की कोशिश की और पुलिस पर हमला बोल दिया। जिसके बाद पुलिस ने अपने बचाव में अपराधियों पर फायरिंग की और मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)