मां के इलाज के लिए 6 माह से सिपाही मांग रहा था छुट्टी, नहीं मिली तो उठाया बड़ा कदम
पुलिस विभाग में तैनात अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले पुलिसकर्मियों की छुट्टी को लेकर समस्या काफी लंबे समय से चली आ रही है। पुलिसकर्मियों (soldier) की यह समस्या तब ज्यादा बढ़ जाती है जब कभी आवश्यकता पड़ने पर भी इनको छुट्टी मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है, भले ही किसी के परिवार में कोई बीमार ही क्यों न हो। हालांकि, पुलिसकर्मियों (soldier) को साप्ताहिक अवकाश देने और तनावमुक्त रखने के लिए कई प्रयास किये गये हैं।
ये भी पढ़ें..यूपी Police की महिला जवान अब लेंगी ‘नक्सलियों’ से लोहा, ये रहा प्लान
ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले का है, जहां छुट्टी ना मिलने पर यूपी पुलिस के एक सिपाही (soldier) ने तनाव में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया और खुदकुशी करने की कोशिश की। सिपाही को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। फिलहाल, सिपाही की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि अपनी मां की तबियत खराब होने के चलते सिपाही बीते छह महीने से छुट्टी मांग रहा था।
छुट्टी देने से किया इनकार
दरअसल थाने में तैनात बिंदकी थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर निवासी सिपाही (soldier) पवन कुमार अपनी छुट्टी स्वीकृत करवाने के लिए शुक्रवार को एप्लीकेशन लेकर प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर वर्मा के पास पहुंचा। प्रभारी निरीक्षक ने छुट्टी देने से इनकार कर दिया। इससे सिपाही तनाव में आकर अपने बैरक में जहरीला पदार्थ खा लिया।
वहीं प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पवन की हालत में सुधार है और घटना की जानकारी सिपाही के परिजनों को दे दी गई है। एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह के मुताबिक, सिपाही (soldier) ने थाना प्रभारी से अवकाश मांगा था। वर्तमान में वह वाट्सएप पर ही अवकाश स्वीकृत कर रहे हैं। उन्होंने उससे कहा था, मगर उसने अवकाश के लिए आवेदन किया ही नहीं।
ये भी पढ़ें..SC ने नोएडा डीएम को लगाई फटकार, कहा- गाइडलाइन से अलग….