अपनी ही सगी बहन को 50 हजार में बेच डाला,मां को निकाला घर से बाहर
फर्रुखाबाद — शहर कोतवाली के रेलवे रोड निवासिनी महिला ने अपनी ही बहन पर 50 हजार में बेचने व माँ के घर पर कब्जा करने के बाद मारपीट कर घर से निकाल दिया है।वहीं एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि जब महिला अपने मायके ग्वालटोली अपनी माँ से मिलने गई तो…
उसके घर पर पड़ोस के ही रहने वाले राजेन्द्र व सुजीत राय आये मुझको जबरन घर से बाहर खीचने लगे मैने व मेरी माँ ने इसका विरोध किया तो मेरी बहन व उन लोगो ने बताया कि मधू को 50 हजार में बेंच दिया है। बहन ने कहा मैने पूरा रुपया प्राप्त कर लिया है।
उधर राजेन्द्र का कहना था कि इसे भी उसी धंधे में लगायेंगे जिसमे इसकी बहन है।जब हम दोनों माँ बेटी ने इसका विरोध किया तो उन लोगो ने मारना पीटना शुरू कर दिया। मोहल्ले वालों की मदद से किसी प्रकार से जान बचाकर भाग निकली।महिला ने बताया कि वह अपनी माँ को अपने साथ लेकर ससुराल जाकर रहने लगी।
फिर इन लोगो ने घर पर कब्जा कर लिया उसके लिए कोतवाली फतेहगढ़ में एफआईआर भी दर्ज कराई लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई।वहीं कार्यवाही न होने से राजेन्द्र के हौसले और बुलन्द हो गए। वह ससुराल में जाकर मुझको उठवा लेने की धमकी देने लगा है।पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति बाहर नौकरी करते है चार बच्चों को लेकर अकेली रहती हूं।इस प्रकार से पुलिस कार्य करती रहेगी तो समाज मे कोई भी सुरक्षित नही रहे सकता है।उसका मकान पर कब्जा दिलाने के साथ माँ की सुरक्षा के पुलिस द्वारा ठोस इंतजाम किए जाए।
वहीं एसपी ने घटना की जांच शहर कोतवाल संजीव राठौर को सौप दी थी।लेकिन जब सीओ से घटना के बारे में जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कोतवाली फोन करके पूरी घटना के बारे में जानकारी करनी चाही तो कोतवाली से बताया गया है कि अभी तक कोतवाली में एसपी के यहां से कोई प्रार्थना पत्र नही आया है।जबकि एसपी कार्यालय आने वाले सभी प्रार्थना पत्रों को रोजाना शाम तक हर सम्बंधित थाने में भेज दिए जाते है।
लेकिन एसपी के चहेते संजीव राठौर के पास प्रार्थना पत्र ही नही पहुंचता है।कार्यवाही की बात छोड़ दो।दलित महिला को दलित ही परेशान करने के साथ जान से मारने की धमकी दे रहे है वाह रे पुलिस विभाग के अधिकारी वह महिला व उसकी माँ बहुत ही परेशान है।जिस कारण वह पुलिस के पास लगातार जा रही है लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद)