बरेली में कक्षा 8 की छात्रा से गैंगरेप के बाद 50 हजार में बेचा

16 वर्षीय छात्रा का बीते 15 दिसंबर को दो युवको ने अपहरण किया और फिर रेप के बाद उसे हिमाचल प्रदेश में बेच आए.

0 262

बरेली — उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है.यहां दो युवकों ने पहले एक छात्रा का अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित छात्रा 50 हजार रुपये में बेच दिया. हालांकि पीड़िता किसी तरह आरोपियों के चंगुल से भाग निकली और परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया. वहीं पीडिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Related News
1 of 798

दरअसल मामला भमोरा क्षेत्र का है. यहां आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा का बीते 15 दिसंबर को दो युवको ने अपहरण कर लिया था. पीड़िता का आरोप है कि दोनों युवकों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसके साथ गैंगरेप किया. इसके बाद उन्होंने उसे हिमाचल प्रदेश ले जाकर 50 हजार रुपये में बेच दिया. वहीं चार दिन तक छात्रा आरोपियों के चंगुल में रही और मौका मिलते ही वहां से भाग निकली और ट्रेन में सवार होकर किसी तरह घर पहुंची.

पीड़ित छात्रा ने बताया कि ट्रेन में एक महिला मिली, जिसको उसने आपबीती सुनाई. महिला ने उसकी मदद से ही पीडिता चंदौसी अपने परिजन पास पहुंची और वहां से घर वाले किशोरी को लेकर बरेली के भमोरा थाना गए.
फिलहाल पीड़िता की तहरीर पर भमोरा थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.पुलिस की माने तो एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.मामले की जांच शुरू कर दी गई है. दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...