सड़कों पर उतरी समाजसेवी संस्थाएं,दुष्कर्मियो की सजा के लिए चलाया यह अभियान…
मेरठ — अलीगढ़ में हुई बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसकी दर्दनाक हत्या का विरोध में एनजीओ संगठन के लोग सड़कों पर उतर आए लोगों ने धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।
संगठन के लोगों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसमें एक प्रपत्र पर आने-जाने वाले लोगों के हस्ताक्षर करवाए। इसमें लिखा था कि आरोपी को फांसी की सजा दी जाए।
संकल्प एनजीओ की संचालिका अतुल शर्मा का कहना है कि आजकल 12 साल से कम बच्चों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी है। ऐसी घटनाओं के प्रति सरकार गंभीर नहीं उन्होंने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करने की तैयारी कर रही है। जिसमें ऐसी घिनोनी घटना को अंजाम देने वालों को फांसी देने के प्रावधान की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि ऐसी किसी एक भी केस में किसी एक दुष्कर्मी को फांसी की सजा मिल गई तो इस तरह की घटनाओं में कमी आ सकती है।
उन्होंने यह भी मांग की है कि कठुआ कांड के आरोपियों को जो आजीवन कारावास की सजा मिली है उसको बदल कर फांसी में तबदील कर देनी चाहिए क्योंकि आजीवन कारावास पर आरोपी पैरोल पर भी बाहर आ जाते हैं और जब ऐसे आरोपियों को सजा-ए-मौत दी जाएगी तो लोग ऐसे घिनौने कृत्य करने से पहले सौ बार सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे । उन्होंने कहा कि उनका यह कैंप पश्चिम उत्तर प्रदेश के हर जिले में चलेगा।
(रिपोर्ट-प्रदीप शर्मा,मेरठ)