तो ये है ओडीएफ गाँव में शौचालयों का सच…
फतेहपुर– खुले में शौच करने वालों के लिए केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने जिले के अधिकारियों को खुले में शौच मुक्त करने के कड़े निर्देश दिए हैं और स्वच्क्ष भारत मिशन के तहत घर में शौचालय बनवाने के लिये 12 हजार रुपए दे रही है।
लेकिन प्रदेश में योगी सरकार के एक साल पुरे होने पर जब गांवों में रियलिटी चेक किया गया तो कुछ तो ऐसे भी लोग थे जिसके घर में शौचालय बने होने के बाद भी उसका उपयोग न कर शौचालय में कण्डा,व ताला लगाकर रखा गया है | फतेहपुर जिले के उमरी गाँव में ओडीएफ गाँव का सच जानने के लिए जब टीम ने रियलिटी चेक किया तो गाँव की हकीकत कुछ और ही दिखी ज्यादातर शौचालय बंद मिले जो खुले भी मिले तो उसमे कंडे व कहीं कहीं सामान रखा मिला ।
वही जिनके घर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बना मिला उन्होंने बताया की पहले घर के बाहर शौच करने जाते थे लेकिन योगी जी के इस योजना से हम बहुत खुश है | वही महिलाओ ने बताया की खुले में शौच जाते थे तो इज्जत का डर लगा रहता था अब हम लोग अपने को सुरक्षित महसूस करते है |वही गांव में लोगो ने बताया की किसी को शौचालय नहीं बना आज भी घर की महिला बाहर शौच के लिए जाती हैं | जिसकी शिकायत हम लोगों ने जिले के उच्चधिकारिओं से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई । ग्राम प्रधान ने बताया की जो लोग शौचालय का प्रयोग नहीं कर रहे हैं अधिकारी उन लोगों से वसूली की कार्यवाही की जायेगी।
(रिपोर्ट – नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर )