यूपी में अब तक इतने पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, चौंका देंगे आंकड़े…

एक क्षेत्राधिकारी समेत आठ पुलिस कर्मियों का निधन हो गया। 

0 88

दुनिया भर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में आम आदमी ही नहीं बल्कि पुलिस विभाग में भी कोरोना का संक्रमण पहुंच चुका है। महाराष्ट्र पुलिस के पांच हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित (Corona infected) हो चुके हैं। वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस के 1118 जवान भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं

यह भी पढ़ें-सरकार का बड़ा फैसला, 31 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन !

डीजीपी एचसी अवस्थी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए फ्रंटलाइन पर ड्यूटी कर रहे 1118 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना (कोविड-19) पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 676 पुलिस कर्मी स्वस्थ होकर अपनी ड्यूटी पर वापस भी आ चुके हैं, जबकि एक क्षेत्राधिकारी समेत आठ पुलिस कर्मियों का निधन हो गया।

Related News
1 of 847

यह भी पढ़ें-राजस्थान में इस तरह बन-बिगड़ सकती है सरकार, ये है नंबर गेम..

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंधों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। लॉक डाउन लागू किए जाने के बाद पुलिस अब तक 24.33 लाख वाहनों का चालान कर चुकी है। इसमें से 62719 वाहनों को सीज किया गया है।

इस दौरान वाहनों का चालान करके 44.21 करोड़ रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया है। इसके साथ ही धारा 188 के तहत 102604 और आवश्यक वस्तु अधिनियम (ईसी एक्ट) के तहत 746 एफआईआर दर्ज की गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...