तो इस वजह से अगला विश्व कप खेलेंगे धोनी…

0 12

लखनऊ  — भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी  दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर है. वहीं अगले साल होने वाले विश्वकप में खेलने के लिए खुद को फिट बताते हुए कहा कि वे इसके लिए तैयारी जरूर करेंगे.

Related News
1 of 164

धौनी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में अगले विश्वकप टूर्नामेंट में खेलने की संभावनाओं के बारे में पूछे गये सवाल पर कहा कि जहां तक फिटनेस का सवाल है, तो अगर मैं फिट नहीं होता तो अब तक क्रिकेट क्यों खेल रहा होता.

इस 36 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा कि अगले विश्वकप में अभी करीब साल भर का समय है, लेकिन वह इसके लिए तैयारी जरूर करेंगे. धौनी ने उत्तर प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में कहा कि इस सूबे में क्रिकेट हमेशा अच्छा रहा. हालांकि, यहां के गेंदबाजों को उतने मौके नहीं मिले, मगर स्विंग पर उनकी पकड़ हमेशा बेहतर रही. भारत के सफलतम कप्तान रहे धौनी ने कहा कि दुनिया में क्रिकेट का दायरा बढ़ रहा है. अफगानिस्तान और नेपाल से अच्छे खिलाड़ी निकल रहे हैं. खासकर अफगान टीम का खेल देखकर क्रिकेट के आगे बढ़ने के अच्छे संकेत मिलते हैं.

उन्होंने एक सवाल पर कहा कि पहले मां-बाप अपने बच्चे को खेलने पर डांटते-फटकारते थे, मगर आज वे उन्हें मैदान में भेज रहे हैं. बात यह है कि वे बच्चों को इतनी सहूलियतें दे रहे हैं कि बच्चे गर्मी और लू में मैदान में नहीं टिक पाते हैं. धौनी ने तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी के पारिवारिक मसले के बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. बता दें कि भारत के पूर्व कप्तान धौनी लखनऊ में बनने वाली स्पोर्ट्स गैलेक्सी का आज को शिलान्यास करेंगे.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...