लघु सिंचाई विभाग के सरकारी गोदाम में चल रहे अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़
एटा– एटा में पुलिस ने बड़ी कार्यवाई करते हुए लघु सिंचाई विभाग के सरकारी गोदाम में चल रहे अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड करते हुए 12 लाख रुपये की 305 पेटी गैर प्रांतीय देशी शराब बरामद करने के साथ ही 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।
हालांकि इस दौरान 3 अन्य लोग मौके से फरार हो गये। पुलिस ने सिंचाई विभाग के सरकारी गोदाम में चल रहे अवैध देशी शराब के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए मौके से 3 दाब मशीन, यूपी में बिकने वाली शराब के भारी मात्रा में रैपर, ढक्कन व होलोग्राम भी बरामद किये है। पुलिस की इस छापामार कार्यवाई से अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि देहात कोतवाली पुलिस को मिली सूचना के बाद पुलिस ने बदरिया रोड स्थित लघु सिंचाई विभाग के सरकारी गोदाम में छापा मारा जिसके बाद गैर प्रांतीय शराब के कारोबार का पर्दाफाश हुआ।
शराब माफिया गैर प्रांतीय देशी शराब को यूपी के ब्रांडों में तब्दील कर प्रदेश सरकार के राजस्व को मोटा चूना लगा रहे थे। फिलहाल पुलिस लघु सिंचाई विभाग के गोदाम से संचालित होने वाले अवैध शराब के कारोबार के नेटवर्क से जुड़े लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है और गिरफ्तार किये गये लोगों से पूछताछ कर फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
(रिपोर्ट – आर. बी. द्विवेदी , एटा )