कुंभ 2019 : साधु-संतों के साथ स्मृति ईरानी ने भी लगाई संगम में डुबकी
प्रयागराज — प्रयागराज में 49 दिन तक चलने वाले कुंभ मेले की शुरुआत हो गई है. मंगलवार को मकर संक्रांति पर पहला शाही स्नान जारी है. मकर संक्रांति के मौके पर जहां अखाड़े शाही स्नान कर रहे हैं तो वहीं करोड़ों श्रद्धालु भी संगम की त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.
वहीं इस मौके पर केंद्रिय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने संगम तट पर स्नान किया.परंपरा के मुताबिक, सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़ा ने सुबह 6.15 बजे शाही स्नान किया. इसके बाद अटल अखाड़े के महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर, महंत व श्रीमहंत ने शाही स्नान किया.इसके बाद एक-एक कर सभी अखाड़ों ने संगम में अस्था की डुबकी लगाई. इसके बाद श्रद्धालुओं के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी गंगा में स्नान किया.इस दौरान पहली बार हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की.
मकर संक्रांति के मौके पर शाही स्नान के साथ ही प्रयागराज में कुंभ का शंखनाद हो गया है. कड़ाके की सर्दी में अलग-अलग अखाड़ों के साधु गंगा में डुबकी लगा रहे हैं. हर तपस्वी की यही इच्छा होती है कि वो धर्म के सबसे बड़े मेले में संगम तट पर शाही स्नान का हिस्सा बनें.
ऐसे में सालों बाद जब ये मौका आया तो कड़ाके की ठंड को भी मात देते हुए संन्यासियों ने शाही स्नान किया. पूरे धूमधाम से शोभा यात्रा निकालते हुए निरंजनी और आनंद अखाड़े के साधु संतों ने संगम तट पर शाही स्नान किया. केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति को निरंजनी अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया है. वह भी इस पावन पर्व पर कुंभ के शंखनाद की साक्षी बनीं.
मंगलवार को सवेरे 5 बजे से शुरू स्नान पूरे दिन जारी रहेगा. सुबह सबसे पहले 6:05 बजे महानिर्वाणी के साधु-संत पूरे लाव-लश्कर के साथ शाही स्नान को संगम तट पर पहुंचे. इसके साथ अखाड़ों के स्नान का क्रम प्रारंभ हुआ. सभी अखाड़ों को बारी-बारी से स्नान के लिए 30 मिनट से 45 मिनट तक का समय दिया गया है.
अनुमान लगाया जा रहा है कि आज करीब डेढ़ करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगे. बता दें कुंभ में 6 शाही स्नान हैं जो 49 दिनों तक चलेगा. इस दौरान करीब 15 करोड़ लोग संगम की त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाते हुए पुण्य कमाएंगे.