अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर जमकर बोला हमला

0 16

अमेठी — केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची. अमेठी जाने से पहले रायबरेली के डिडौली गांव में ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. 

Related News
1 of 617

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी दौरे में बदलाव पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के विकास कार्यों को देखते हुए पांच साल में चुनाव में आने वाले राहुल गांधी अब अमेठी आने के लिए समय निकालने लगे हैं. हमने अमेठी की जनता से किया हुआ वादा पूरा किया है. उन्होंने कहा कि अमेठी अब कांग्रेस का गढ़ नहीं रहा क्योंकि राहुल गांधी विधानसभा चुनाव में सभी सीटें हार चुके हैं.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एमपी के पीएम अशोक गहलोत द्वारा यूपी के युवाओं पर की गई टिप्पड़ी पर राहुल गांधी से सवाल किया कि उन्होंने मध्यप्रदेश के सीएम के बयान पर चुप्पी क्यों साध रखी है? वे किस मुंह से अमेठी के युवाओं से नजरें मिलाएंगे.

राम मंदिर मामले पर उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले ही इस मसले पर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही कुछ निर्णय लिया जाएगा. कांग्रेस के वकील नेता इस पर क्या रुख रखते हैं? इस पर भी राहुल को जवाब देना चाहिए.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...