अमेठी में राहुल के बाद स्मृति ईरानी का शक्ति प्रदर्शन,किया नामांकन

0 17

अमेठी — लोकसभा चुनाव के महासमर की पहली परीक्षा जारी है। पहले चरण के लिए यूपी की 8 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बीच गुरुवार को उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में शुमार…

अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन करने के बाद केंद्रीय मंत्री और भाजापा प्रत्याशी स्मृति ईरानी आज अपना जिला कलेक्ट्रेट में  नामांकन दाखिल किया।इस दौरान स्मृति के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी समेत भाजपा तमाम नेता मौजूद रहे। 

Related News
1 of 614

इससे पहले कांग्रेस के गढ़ अमेठी में भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने तीन किलोमीटर लम्बा रोड शो कर अपनी शक्ति का अहसास कराया।इस दौरान स्मृति ईरानी के साथ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और यूपी बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय समेत अन्य नेता उपस्थित थे।वहीं नामांकन से पहले स्मृति ईरानी ने भाजपा मुख्यालय पर पति जुबिन ईरानी के साथ पूजा-पाठ किया और रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचीं। 

गौरतलब है कि बुधवार को राहुल गांधी ने भी नामांकन से पहले दो किलोमीटर लंबा रोड शो किया था। राहुल के रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी थी। वहीं आज स्मृति के रोड शो में भी जनसैलाब देखने को मिला। हालांकि राहुल  गांधी की तुलना में यह कम था, लेकिन कांग्रेस के गढ़ में इस शक्ति प्रदर्शन के कई सियासी मायने हैं।

वहीं नामांकन दाखिल करने बाद स्मृति कांग्रेस पर जमकर हमलावर हुई उन्होंने कहा, कांग्रेस के लिए परिवार ही पार्टी है जबकि भाजपा के लिए करोड़ों कार्यकर्ता ही परिवार हैं। उनका इशारा राहुल गांधी के नामांकन में शामिल हुए गांधी परिवार के सदस्यों की तरफ था। जिसमें रॉबर्ट वाड्रा भी शामिल थे।

Image result for स्मृति ईरानी का रोड शो

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...