ट्रक के नीचे सो रहे थे दो युवक,चालक ने चला दिया ट्रक,हुई मौत
हरदोई– उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में जरा सी लापरवाही से दो युवकों की मौत का एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। दरअसल एक शुगर मिल में ठेके पर ट्रक पर लोडिंग अनलोडिंग का काम करने वाले दो युवक काम खत्म करके ट्रक के नीचे लेट गए और वही उनकी आँख लग गयी।
ट्रक के नीचे सो रहे इन युवको के बारे में किसी को पता नहीं था। इस बीच ड्राइवर ट्रक ले जाने के लिए आया और उसने ट्रक स्टार्ट करके आगे बढ़ा दिया।गन्ने की खोई से लदे भारी भरकम ट्रक से दोनों के सर कुचल गए। जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने फिलहाल ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
लखीमपुर जिले के मैलानी कस्बे के नगरिया गांव के रहने वाले 25 साल के राजीव कुमार इसी गांव का 19 साल का सुशील कुमार हरदोई के शाहाबाद कोतवाली इलाके में लोनी शुगर मिल में गन्ने की खोई की लोडिंग अनलोडिंग का काम ठेकेदार के पास काम करते थे। काम खत्म होने के बाद दोनों मिल परिसर में खड़े एक ट्रक के नीचे लेट गए । ट्रक के नीचे लेटे- लेटे दोनों को नींद आ गई।
इसी दौरान ट्रक चालक ट्रक ले जाने के लिए ट्रक पर सवार होकर जैसे ही ट्रक स्टार्ट करके उसने ट्रक को उसने आगे बढ़ाया ट्रक के नीचे सो रहे दोनों युवक कुचल गए। ट्रक पर गन्ने की खोई लदी हुई थी जिसके बोझ से दबकर दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एक साथ एक ही गांव के दोनों युवकों की लापरवाही से हुई मौत के बाद दोनों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
(रिपोर्ट – सुनील अर्कवंशी , हरदोई )