लखनऊः राजधानी में तेज बारिश के साथ बिछी ओलों की परत
बेमौसम तेज बारिश ने दी दस्तक, राजधानी को भिगोया.
लखनऊ–प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बेमौसम और तेज बारिश ने दस्तक दे दी है। भारी बारिश के साथ ओले भी पड़ रहे हैं। कल शाम भी मौसम ने अचानक इसी तरह करवट ले ली थी।
राजधानी लखनऊ में आज सुबह मौसम साफ था, लेकिन दोपहर को अचानक आसमान में घने बादल छा गए और जोरदार बारिश शुरू हो गई। लखनऊ में कई जगहों पर बारिश के साथ ही ओले भी गिरे। बता दें कल भी मौसम ने अचानक करवट ली थी और तेज आंधी के साथ बारिश हुई थी। तेज़ बारिश के साथ मटर से लेकर सुपारी के आकार तक के ओले भी बरसे । ओलो के चलते राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था सुस्त हो गई। सड़कों पर कारों की रफ्तार धीमी हो गई तो बाइक सवारों को ओलों से बचने के लिए जगह-जगह पर आश्रय लेना पड़ा।
दलहन और तिलहन के लिए नुकसानदेहः
मौसम के बदले रुख से अन्नदाता की परेशानी बढ़ सकती है। कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सीपी श्रीवास्तव बताते हैं कि खेतों में सरसों की फसल तैयार खड़ी है। इसके अलावा मटर, अलसी, मसूर भी खड़ी है। तेज हवा के साथ बारिश व ओले गिरने से दलहन तथा तिलहन फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। वहीं, गेहंू में बाली आ चुकी है। ओले पडऩे से इसे भी नुकसान पहुंच सकता है।