छठवें चरण में सीएम योगी समेत इन दिग्गजों की प्रतिष्‍ठा दांव पर, कल होगा 10 जिलों की 57 सीटों पर चुनाव

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 आखिरी पड़ाव पर है। आखिरी के बचे दो चरणों में कई बड़ी हस्तियों की साख दांव पर लगी हुई है।

0 208

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 आखिरी पड़ाव पर है। आखिरी के बचे दो चरणों में कई बड़ी हस्तियों की साख दांव पर लगी हुई है। वहीं छठवें चरण के चुनाव में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की भी प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। क्योंकि इस विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार के रूप गोरखपुर से चुनावी मैदान में है। इस चरण में भाजपा से लेकर सपा,बसपा, कांग्रेस के बड़े नेताओं की बड़ी परीक्षा होनी है। वही छठे चरण में 57 सीटों पर मतदान होगा।

पहली बार योगी आदित्यनाथ होंगे चुनावी मैदान में:

बता दें कि यह पहली बार है जब भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने उन्हें इस चुनाव में अपना चेहरा घोषित कर रखा है। क्योंकि गोरखपुर योगी की कर्मभूमि के साथ राजनीतिक भूमि रही है। वही सपा ने उनके सामने सवर्णों का वोट पाने के लिए सुभावती शुक्ला को योगी के खिलाफ मैदान में उतारा है। तो बसपा ने मुस्लिम मतों में सेंधमारी के लिये ख्वाजा शम्सुद्दीन को उम्मीदवार बनाया है। दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी चेतना पाण्डेय को उम्मीदवार बनाकर बड़ा दांव खेला है। इस लिहाज से छठवें चरण का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है।

इन नेताओं की साख लगी दांव पर:

Related News
1 of 1,351

दरअसल, छठे चरण में कई दिग्गज नेता चुनावी मैदान में है जहां पर कल उन सबके किस्मत का फैसला जनता कर देगी। वही सपा के तरफ से रामगोविंद चौधरी के अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और बसपा विधानमंडल के अध्यक्ष उमाशंकर सिंह की सीट पर भी छठवें चरण में मतदान होगा। दूसरी तरफ सभी की निगाहें फाजिलनगर सीट पर टिकी हुई है। क्योंकि योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य इस चुनाव में सपा का दामन थाम मैदान में उतरे हैं। ऐसे 10 मार्च को इन सभी की किस्मत का फैसला सबके सामने होगा।

 

भी पढ़ें..6 साल की मासूम का चलती ट्रेन में युवक ने बेरहमी से किया रेप, देखते ही मां ने किया ऐसा काम

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...