फर्रुखाबाद: मुख्यमंत्री से इसलिए सम्मानित होंगी छह महिला ग्राम प्रधान…

0 15

फर्रुखाबाद– जिले की छह महिला ग्राम प्रधानों को पंचायतो में किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार के लिए नवाजा जा सकता है। पिछले समय आनलाइन प्रश्नावलियां भरवाने में संबंधित ग्राम पंचायतों में बेहतर स्थिति सामने आई।

जिला स्तरीय समिति ने यदि अनुमोदन कर दिया तो इन सभी छह महिला प्रधानो को मुख्यमंत्री की ओर से सम्मानित किया जाएगा। पंचायत सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत पिछले समय आनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से महिला ग्राम प्रधानों से प्रश्नावलियां भरवाई गई थीं। जनपद स्तरीय परफारमेंस असिसमेंट कमेटी ने इसका अनुमोदन किया था।

Related News
1 of 1,456

अनुमोदन के उपरांत अंको के आधार पर जिले की छह महिला ग्राम प्रधानों का नाम चयन किया गया है। इसका जिला स्तर से प्रस्ताव शासन को भेजा जाना है। निदेशक पंचायती राज ने इसको लेकर डीपीआरओ को निर्देश दिए हैं कि सरकार की संचालित विभिन्न योजनाओं में उल्लेखनीय रूप से कार्य करने वाली महिला ग्राम प्रधानों का प्रस्ताव फोटो सहित शासन को भिजवाना सुनिश्चित करें। यह भी निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री की ओर से लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार का वितरण किया जाना संभावित है। इसलिए इस कार्य को बहुत ही प्राथमिकता में लें।

जिन महिला प्रधानों का चयन किया गया है उनमें कायमगंज ब्लाक के हमीरपुर खास की प्रधान शालिया बानो, शमसाबाद ब्लाक के कुआंखेड़ा खास की प्रधान कृष्णादेवी, कमालगंज ब्लाक के अहमदपुर देवरिया की प्रधान मुखदेवी, कायमगज ब्लाक की ग्राम पंचायत रायपुर खास की प्रधान शबाना बेगम, इसी ब्लाक के कुंदनगनेशपुर की प्रधान मीरादेवी और शमसाबाद ब्लाक के ग्राम पंचायत संतोषापुर की प्रधान गिरजादेवी का चयन किया गया है। इन सभी का प्रस्ताव यदि जिला स्तरीय कमेटी की ओर से भेजा जाता है तो इन सभी को मुख्यमंत्री की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...