सीएचसी का ऐसा हाल देख भड़क उठे CMO साहब, सुना दिया ये चौंकाने वाला फरमान

0 16

बहराइच–सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुक्रवार को सीएमओ ने निरीक्षण किया। सीएचसी में व्यवस्थाएं बदहाल मिलीं। इस पर सीएमओ भड़क उठे। उन्होंने कहा कि बार-बार हिदायत के बावजूद व्यवस्था दुरुस्त नहीं की जा रही है। 

Related News
1 of 1,456

सीएमओ ने मौके पर ही सीएचसी अधीक्षक व दो फार्मासिस्ट का तबादला का फरमान सुना दिया। दोपहर बाद सभी के तबादला आदेश जारी हो गए। सीएमओ की इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप की स्थिति रही। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश सिंह शुक्रवार दोपहर बाद 1.30 बजे अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशेश्वरगंज पहुंच गए। सीएमओ ने सीएचसी के ओपीडी, लेबर रूम, स्टाक रूम, दवा वितरण कक्ष का मुआयना किया। सभी जगह पर गंदगी और अव्यवस्थाएं मिलीं। इस पर सीएमओ भड़क उठे। मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि सीएचसी की निरंतर शिकायतें मिल रही हैं। हिदायत के बावजूद व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। उन्होंने मौके पर ही सीएचसी के अधीक्षक डॉ. आरके मिश्रा का तबादला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिसिया के लिए कर दिया। 

सीएमओ ने बताया कि चीफ फार्मेसिस्ट अनिल कुमार मिश्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर व फार्मासिस्ट प्रेमचंद दूबे को जरवल स्थानांतरित किया गया है। सीएमओ ने कहा कि स्थानांतरण स्थल पर ज्वाइनिंग में अगर चिकित्सक और कर्मचारी हीलाहवाली करेंगे तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...