सीतापुरः सिपाही ने बीच सड़क पर दरोगा को पीटा, वीडियो वायरल

0 94

देशभर में इन दिनों कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन चल रह है। कोरोना लॉकडाउन में पुलिस (police) मुस्तैदी से अपने काम में लगी हुई है। पुलिस जनता को घरों में रहने की अपील और लॉकडाउन का नियमों का पालन करने की सलाह दे रही है।

ये भी पढ़ें..लॉकडाउनः कोटेदार की मनमानी, 35 की जगह दे रहे सिर्फ 5 किलो राशन

इस बीच यूपी के सीतापुर जिले में यूपी पुलिस (police) को शर्मसार देने वाली घटना सामने आई है। यहां कोरोना ड्यूटी के दौरान दरोगा और सिपाही बीच सड़क पर ही आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों में जमकर मारपीट हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल यूपी पुलिस को शर्मसार कर देने वाली घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के आंख अस्पताल चौराहे की है। यहां कोरोना ड्यूटी पर तैनात दरोगा और सिपाही की किसी बात को लेकर विवाद हो गया है। विवाद इतना बढ़ गया कि सिपाही ने बीच सड़क पर ही दरोगा को अपनी लाठी से पीटने लगा। हालांकि वहां मौजूद सिपाहियों ने किसी तरह मामले को शांत कराया। इसी बीच किसी ने किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडियो पर शेयर कर दिया।

Related News
1 of 856
सिपाही पर केस दर्ज

वीडियो में साफ देखा जा सकता है किस तरह बीच सड़क पर यूपी पुलिस को शर्मसार किया जा रहा है। वीडियो में देख सकते है किस तरह सिपाही दरोगा को अपनी लाठी से बेरहमी से पीट रहा है। फिलहाल दरोगा की तहरीर पर सिपाही के खिलाफ केस दर्ज हो गया है।

ये भी पढ़ें..लखनऊः बेखौफ बदमाशों ने KGMU डॉक्टर को गोली मार लूटी कार

(रिपोर्ट- सुमित बाजपेयी, सीतापुर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...