सीतापुरः आदमखोर कुत्तों का आतंक, गुस्साए ग्रामीणों ने 30 कुत्तों को उतारा मौत के घाट
सीतापुर — उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के खैराबाद क्षेत्र में लंबे समय से आतंक का पर्याय बने आदमखोर कुत्तों की अब शामत आ गई है। अभी हाल ही में कुत्तों द्वारा दो मासूमों को नोचकर मारडालने के मामले के बाद आक्रोशित ग्रामीण चुन-चुन कर आदमखोर कुत्तों को मौत के घाट उतार रहे हैं।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद ग्रामीणों ने कुत्तों को मारने का अभियान चलाकर 30 कुत्तों की हत्या कर दी। कुछ को फांसी पर लटका दिया गया कुछ को जहरीला पदार्थ खिलाकर मौत के घाट उतारा गया। ग्रामीणों की माने तो आदमखोर कुत्तों का शिकार हुए 10 मासूम मौत के मुंह में समा गए। इतना ही नहीं इन कुत्तों ने करीब 100 से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया है जिसमे कुछ गंभीर रुप से घायल है।
वही जिले में आदमखोर कुत्तो के बढ़ते खूंखार कारनामो पर लग़ाम लगाने के लिए प्रशासन की तरफ से कवायद शुरू की गई है.बीते 3 माह के भीतर इन आदमखोर कुत्तो ने प्रशासनिक आंकड़ो के मुताबिक 10 बच्चो को मौत के घाट उतारा है,वही दर्जन भर से ज्यादा बच्चो को घायल भी किया है.
अपनी लगातर होती किरकिरी होते देखकर प्रशासन नींद से जागा है.बाकायदा एक समिति बनाकर काम्बिंग शुरू की गई.काम्बिंग के दौरान ट्रेंकुलजर के जरिये प्रशासन व मथुरा से आई टीम ने दर्जन भर कुत्तो को ट्रेंकुलाइजर के जरिये पकड़ा है. इस काम्बिंग के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट,एसडीएम व सीओ समेत भारी पुलिस अमला मौजूद रहा।सभी ने कुत्तो को दौड़ा दौड़ा कर पकड़ने का काम किया.
(रिपोर्ट-सुमित बाजपेयी,सीतापुर)