फुटपाथ पर कार्बाइन की मरम्मत करवा रहा था सिपाही, फोटो हुई वायरल

0 160

यूपी पुलिस वैसे तो हाईटेक होने के तमाम दावों करती है। लेकिन इन दावों की पोल उस खुल गई जब एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस तस्वीर में आप देख सकते है कि एक सिपाही अपनी कार्बाइन को फुटपाथ पर बैठे गैस वेल्डर से वेल्डिंग कराते नज़र आ रहा है। फ़ोटो में साप देखा जा सकता है कि कार्बाइन की स्प्रिंग बाहर निकली पड़ी है। वहीं चौकाने वाली सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। हालांकि इस मामले में अफसर चुप्पी साधे हुए है।

ये भी पढ़ें..मां बनते ही सवालों में घिरी नुसरत जहां, लोग पूछ रहे बच्चे का पिता कौन?

चर्चा का विषय बना तस्वीर

बताया जा रहा है कि वायरल तस्वीर सीतापुर जिले की हैं। तस्वीर में एक सिपाही सड़क के किनारे बैठे एक गैस वेल्डिंग वाले से अपनी कार्बाइन मरम्मत करा रहा है। खबरों की माने कार्बाइन को ठीक कराने के लिए एक सिपाही आया था। दरअसल कार्बाइन की स्प्रिंग खोलकर दुकानदार ने कार्बाइन में वेल्डिंग मशीन से टांके लगा रहा था,लेकिन इसी बीच किसी ने एक फोटो खींच ली। वहीं आस-पास के लोगों का कहना है कि यहां पुलिस वाले किसी न किसी काम से आते तो रहते हैं, कभी कभार किसी हथियारों में हल्की फुल्की टूट-फूट की मरम्मत भी यहीं से कराते हैं । दुकानदार मजबूर इसलिए हैं क्योंकि वे 27 बटालियन की जमीन पर ही किराएदार बने बैठे हैं।

Related News
1 of 1,521

फिलहाल ये तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई हालांकि अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। गौरतलब है कि सीतापुर जिला अपनी अलग पहचान रखता है। यहां पुलिस को इस्तेमाल के लिए दिए जाने वाले हथियारों का एक बड़ा सेंटर है। यहां मुरादाबाद की तरह एक बड़ी पीटीसी और एटीसी है, जहां हर साल यूपी पुलिस के सैकड़ों सिपाही-दारोगा प्रशिक्षण लेते हैं।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...