इस धार्मिक क्षेत्र में नही थम रहा ओवरलोड बालू खनन का कार्य,प्रसशान मौन
सीतापुर — खनन अधिकारी व परिवहन विभाग की मिली भगत के चलते इस धार्मिक क्षेत्र में ओवरलोड बालू खनन का कार्य खुले आम संचालित हो रहा है ।
परिवहन विभाग में कृषि कार्य करने हेतु पंजीकृत टैक्टर ट्रालियां ओवरलोड बालू लादकर कामर्शियल कार्यों को अंजाम दे रही है ।फिर भी खनन अधिकारी , परिवहन विभाग एवं स्थीय प्रशासन गांधी जी के तीन बंदरो की भूमिका निभा रहा है । एक कुछ देखता नही , दूसरा कुछ बोलता नही , तीसरा कुछ सुनता नही ।
इस धार्मिक क्षेत्र में ओवरलोड बालू और मट्टी खनन का व्यवसाय चरम पर चल रहा है । सुविधा शुल्क मांहवारी के चलते सैकड़ो ओवर लोड बालू की ट्रैक्टर ट्रालियां तहसील प्रशासन की नाक के नीचे से खुले आम गुजरती रहती है । इस बात का ठोस उदाहरण मिश्रित के नहर चौराहा पर लगा सी सीटीवी कैमरा है । जिसमे प्रति दिन की फुटेज को देखा जा सकता है ।
तमाम सड़क दुर्घटनाओं और जन सिकायतो के बाद गहरी नींद से जागे परिवहन विभाग में तैनात ए आर टी ओ ने कार्यवाही के नाम पर कुछ डग्गामार वाहन एवं मौरंग भरी ट्रको का चालान काटकर खाना पूर्ती कर ली । जब कि सुबह पांच बजे से सायं तक सैकड़ो बालू भरी ओवर लोड टैक्टर ट्रालियां नगर की बिभिन्न सड़को पर फर्राटे भरती रहती है । लेकिन मांहवारी के चलते यह बालू भरी ओवर लोड ट्रैक्टर ट्रालियां परिवहन विभाग में तैनात ए आर टी ओ को नजर नही आती है ।
कारण यह है कि जिस दिन ए आरटीओ यहॉ पर छापे मारी की भूमिका बनाते है । उसी दिन उनके अधीनस्त पहले ही बालू खनन माफियाओं को फोन व्दारा सूचित कर देते है । जिससे वह उनकी लोकेशन के अनुसार बालू खनन का कार्य बन्द रखते है । वरसात सुरू होने के कारण बालू खनन समाप्त होने की तारीख पजिलाधिकारी से पूंछी गई तो बताया खनन अधिकारी से बात करके बताऊंगा ।
(रिपोर्ट- सुमित बाजपेयी/रुस्तम मिश्रा,सीतापुर)