सीतापुर: दहेज की भेंट चढ़ी गर्भवती, जिंदा जलाकर ससुरालीजन फरार

0 83

सीतापुर — राजधानी लखनऊ से महज कुछ ही किमी दूर सीतापुर जिले के मिश्रिख कोतवाली इलाके में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई.

Related News
1 of 791

यहां के करीला गांव में एक गर्भवती महिला को ससुराल वालों ने चारपाई से बांधकर जिंदा जला दिया. जहां महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मृतक की मां ने बताया की उसकी बेटी 5 माह गर्भवती थी.

उधर इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद ससुराल वाले मौके से फरार हो गए.जिसके बाद मौके पर पहुंचे महिला के परिजनों ने घर में तोड़फोड़ की और सूचना पर पहुंची पुलिस से भी नोकझोंक हुई.वहीं गांव में तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मृतका के भाई कमल ने बताया कि उसकी बहन को ससुराल वाले पहले ही दहेज के लिए मारते पीटते थे और इलाज भी नहीं कराते थे.

वहीं आज उसकी बहन को चारपाई से बांधकर ससुराल वालों ने जिंदा जला दिया और घर से सभी महत्वपूर्ण सामान लेकर फरार हो गए. घटना के बाद मृतक महिला के घर में कोहराम मचा हुआ है.फिलहाल पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...