सीतापुरः IG लक्ष्मी सिंह का औचक निरीक्षण…
आईजी लक्ष्मी सिंह ने तैनात आरक्षी से जानकारी हासिल की...
महमूदाबाद कोतवाली पहुंची आईजी ( IG) लक्ष्मी सिंह ने उतरते ही सबसे पहले कोरोना काउंटर पर पहुंची। जहां उन्होंने अपनी थर्मल स्क्रीनिंग के साथ बीपी की जांच कराई। डेस्क पर तैनात महिला आरक्षी से थाने से बाहर जाने वाले व अंदर आने वाले पुलिस कर्मियों को नियमित जांच के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जितनी बार पुलिस कर्मी बाहर जाएंगे अंदर आते ही उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी ।
ये भी पढें…100 से ज्यादा लोगों की हत्या करने वाला डॉक्टर अरेस्ट,लाशों के साथ करता था ये काम
थर्मल स्क्रीनिंग के बाद आईजी ( IG) को महमूदाबाद पुलिस के द्वारा सलामी दी जानी थी लेकिन उसे खुद ही उन्होंने मना कर दिया। सलामी देने के लिए तैनात आरक्षियों से उनके बैच के बारे में जानकारी हासिल की। महिला हेल्प हेल्प डेस्क पर पहुंची आईजी लक्ष्मी सिंह ने तैनात आरक्षी से जानकारी हासिल की कि दिन भर में कितने प्रार्थना पत्र आते हैं और उनमें कितनों का निस्तारण होता है।
इसके साथ ही उन्होंने महिला हेल्प डेस्क पर रखें रजिस्टर की भी जांच की। महिला हेल्प डेस्क पर तैनात आरक्षी सीमा गौर की बेहतर जानकारी की भी आईजी ने प्रशंसा की। आईजी ( IG) ने कंप्यूटर रूम में पेंडिंग विवेचनाओं की जानकारी लेने के साथ मातहतों के साथ बैठक की।
ये भी पढ़ें..डीजल की कीमतों में भारी गिरावट, वैट घटकार दाम किए गए कम
(रिपोर्टर-सुमित बाजपेयी, सीतापुर)