भाई दूज पर जेल पहुंचीं हजारों बहनों ने भाइयों को लगाया तिलक
लंबे वक्त बाद जब यह बहनें अपने भाइयों से मिलने पहुंचीं तो जेल के अंदर का माहौल काफी भावुक सा हो गया था.
गाजियाबाद — देश भर में भाई दूज पर्व बडे ही धूमधाम से मनाया गया। राहु काल को छोड़ कर दिनभर बहनों ने भाईयों को स्नेह का टीका लगाया। एक ओर जहां बहनों ने भाइयों को रोली अक्षत से तिलक करके और गोला देकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। वहीं दूसरी तरफ भाई ने भी अपना सारा कामकाज छोड़ बहनों के घर पहुंचे और उन्हें आशीर्वाद और उपहार दिया।
वहीं इस पर पर्व पर मंगलवार को गाजियाबाद के डासना जेल पर भी बहनों की लंबी कतार देखने को मिली।यहां लगभग हजारों बहनों ने जेल में बंद अपने भाइयों को तिलक किया। इस दौरान जेल में भाई-बहनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी।
घंटों तक कतार में खड़ी इन बहनों को इंतजार था कि उनकी बारी आए और वह जेल में बंद अपने भाइयों को तिलक लगा पाएं। इतनी अधिक संख्या में महिलाओं के जेल पहुंचने पर वहां सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जेल अधिकारी के मुताबिक दोपहर बाद तक ढाई हजार से ज्यादा बहनें अपने भाइयों से मिल चुकी थी और यह सिलसिला लगातार जारी रहा। लंबे वक्त बाद जब यह बहनें अपने भाइयों से मिलने पहुंचीं तो जेल के अंदर का माहौल काफी भावुक सा हो गया था।