सगी बहन ने भाई के बच्चे को दिया जन्म…

बहन ने भाई के पांचवें बच्चें को दिया जन्म...

0 1,094

समाज में भाई-बहन का रिश्ता बड़ा ही पवित्र माना जाता है। सगी बहन ने ही अपने बड़े भाई के बच्चे को जन्म दिया ऐसा हो तो समाज में लोग रिश्ते का खंगालने लगेंगे वैचारिक बहस भी तेज हो जाएगी। यह सुनने में सभी को बहुत अलग लगे पर एक ऐसा ही जैविक मामला सामने आया है। यहां एक बहन ने भाई के पांचवें बच्चे को जन्म दिया है। जिसके बाद यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ें..शादी समारोह में पूड़ी बेलने आई महिला से 4 लोगों की हैवानियत, हालत गंभीर…

बहन ने भाई के पांचवें बच्चें को दिया जन्म

बता दें कि घटना अमेरिका की है। दरअसल एक व्यक्ति को पहले से ही चार बच्चे थे पर उसे पांचवें बच्चे की चाहत थी। उसे लगता था कि पांचवें बच्चे के आने से उसका परिवार पूरा होगा। इस व्यक्ति की चाहत उसकी पत्नी पूरा नहीं कर सकती थी।

मेडिकल प्रॉब्लम के चलते उसकी पत्नी पांचवे बच्चे को जन्म नहीं दे सकती थी। अपने सगे भाई की इच्छा को पूरा करने के लिए 27 साल की बहन हिल्दे पेरिंगरे ने बड़ा फैसला लिया। भाई की इचा के लिए सरोगेसी प्रेगनेंट हुई। अपने सगे भाई के बच्चे को जन्म दिया।

जन्म देने के बाद बहन से भाई-भाभी को सौंपा बच्चा

बहन ने दिया भाई के बच्चें को जन्म

Related News
1 of 1,090

डिलीवरी के बाद महिला ने अपने भाई और भाभी को पांचवां बच्चा सौंप दिया। भाई-भाभी और बहन सभी खुश हैं। ज्ञात हो कि हिल्डे पेरिंगेर ने जनवरी 2021 को अपने भाई 35 साल के इवान शेली और उसकी पत्नी 33 साल की पत्नी केल्सेय के पांचवे बच्चे को जन्म दिया था। बड़े ही अनोखे तरीके से दुनिया में आने वाले इस बच्चे से पूरे परिवार में खुशियों का माहौल है। बहन हिल्दे की प्रेंगनेंसी का पूरा खर्चा भाई ने ही उठाया। अब परिवार के बीच एक नया जैविक रिश्ता भी हो गया है।

 हर तरफ हो रही चर्चा

इस कहानी में एक दिलचस्प बात यह रही कि हिल्दे पेरिंगरे पहले से ही शादीशुदा थीं और उनके भी तीन बच्चे थे। उन्होंने सरोगेसी के जरिए प्रेग्रेंट होने का फैसला लिया। इस तकनीक के जरिए वो अपने भाई और भाभी को उनका पांचवां बच्चा देने में सफल रहीं।

परिवार बच्चे के लिए साल 2020 से ही कोशिश कर रहा था। मेडिकल साइंस में हुई तरक्की की वजह से यह संभव हो सका। इस जैविक बच्चे और सेरोगेसी को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है और अपने माता-पिता के साथ रह रहा है।

ये भी पढ़ें..भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर चला कमिश्नर का डंडा, थाना प्रभारी समेत सिपाही सस्पेंड…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...