सिरफिरे आशिक ने एकतरफा मोहब्बत में चाकू गोद कर लड़की को दी मना करने की सजा

बिहार की राजधानी पटना से एक दिल दहला देने वाला घटना सामने आया है।

0 162

बिहार की राजधानी पटना से एक दिल दहला देने वाला घटना सामने आया है। युवती के एकतरफा प्यार में पागल मनचले आशिक ने उसको चाकू से गोद डाला। अक्सर रास्ते में आते-जाते युवक युवती से कहता था की वह उससे बहुत प्यार करता है और शादी भी करना चाहता है। लेकिन युवती ने युवक के प्यार के प्रपोजल को ठुकरा दिया। जिसका अंजाम ये हुआ कि युवक ने युवती को चाकू से गोद कर अधमरी हालत में पहुंचा दिया है। युवती को फुलवारी शरीफ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।

एक तरफे प्यार का खूनी अंजाम:

जानकारी के मुताबिक वैशाली जिला के गरौला थाना क्षेत्र का सिरफिरा आशिक मोहम्मद नसीम हुसैन एक लड़की से प्यार करता था। और लडकी को शादी का प्रस्ताव भी दिया। नसीम हुसैन के प्रस्ताव को लडकी हमेशा नकारती रही। जिसके बाद सिरफिरा आशिक लडकी के घर पर पहुंच गया और उसको चाकू दिखाकर हामी भरवाने की कोशिश की लेकिन लड़की ने फिर मना क्र दिया। जिसके बाद लड़की के जवाब से नसीम खलबला गया और लड़की को चाकू से गोद डाला। लड़की की चीख सुनकर उसके घर वाले भागकर आये तब तक आरोपी आशिक फरार हो गया।

 पीड़िता के पिता का बयान:

Related News
1 of 795

बेटी के चिल्लाने की आवाज सुनते ही पिता दौड़कर अंदर पहुंचे तो बेटी खून से लतपथ थी। बेटी के खून को देखते ही पिता तेज से चिल्लाने लगे और आस-पास के लोग वहां जुट गये। बाद में  परिजनों ने युवती को पास के अस्पताल फुलवारीशरीफ में एडमिट कराया। पुलिस से पीड़िता ने बताया कि जब वह अपने कमरे में सो रही थी तभी सिरफिरा आशिक उसके कमरे में घूस कर उसे चाकू से गोद डाला।

 

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...