सिनेमा घरों पर पड़ी ‘सिंघम’ की ‘रेड’…

0 9

मनोरंजन डेस्क — बॉलीवुड के सिंघम की सिनेमाघरों में  ‘रेड’ शुरू हो गई है। पहले ही दिन रेड से अजय की टीम को ठीक-ठाक रकम मिली है और चौथे दिन भी अच्छी कमाई करते हुए फिल्म ने 50 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है।जी हां ओवरसीज बॉक्स ऑफिस की कमाई को मिलाकर फिल्म अभी तक करीब 64 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।

बता दें कि 16 मार्च को अजय देवगन अपनी टीम के साथ रेड मारने सिनेमाघरों में पहुंचे। इस रेड पर कई लोगों की नज़रें जमी हैं। फ़िल्म कारोबार से जुड़े लोग हों या आम जनता, सबको इस रेड से काफ़ी उम्मीदें हैं। घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर रेड को 3400 स्क्रींस पर रिलीज़ किया गया है, जबकि ओवरसीज़ में इसे 369 स्क्रींस मिली हैं।

Related News
1 of 282

‘नो वन किल्ड जेसिका’ और ‘आमिर’ जैसी फिल्म बनाने वाले निर्देशक राजकुमार गुप्ता की रेड (Raid) करीब 40 करोड़ रूपये में बनी है। अजय देवगन-इलियाना डिक्रूज़ स्टारर इस फिल्म ने 10 करोड़ चार लाख रूपये से ओपनिंग ली थी और अब तक ५० करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर चुकी है।

वहीं कमाई के लिहाज से फिल्म साल की दूसरी बड़ी फिल्म है जिसने पहले ही वीकएंड के बाद 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इससे पहले फिल्म ‘पद्मावत’ और अक्षय की पैडमैन इस लिस्ट में थे. लेकिन अब रेड की पहले वीकएंड में हुई ताबड़तोड़ कमाई ने पैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पैडमैन ने पहले वीकएंड में 40.05 करोड़ की कमाई थी वहीं, अब रेड ने 41.01 करोड़ की कमाई की है. वहीं फिल्म पद्मावत ने करीब 114 करोड़ की कमाई की थी

1981 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में इनकम टैक्स के छापों की वास्तविक घटनाओं पर बनी फ़िल्म में अजय एक ईमानदार इनकम टैक्स ऑफ़िसर के किरदार में हैं, फिल्म में इलियाना डिक्रूज़, अजय की पत्नी के किरदार में हैं और फिल्म में सौरभ शुक्ला, अमित सयाल और पुष्पा जोशी का बड़ा रोल है। 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...