अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास पर सिक्सर किंग युवराज ने दिया बड़ा बयान

0 14

स्पोर्ट्स डेस्क — भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह के करियर पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. यही वजह है कि अब युवराज के संन्यास को लेकर अटकलें लगायी जाने लगी हैं. एक कार्यक्रम के दौरान युवराज ने संन्यास पर अपना रुख साफ किया है.

हालांकि युवराज ने अपने संन्यास को लेकर तारीख का एलान नहीं किया है. लेकिन उन्होंने ये साफ कर दिया कि वो 2019 के बाद अपने करियर को लेकर फैसला करेंगे.दरअसल लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कहा है कि वह इस साल के अंत तक संन्यास पर फैसला लेंगे. बता दें कि युवराज ने भारत के लिए आखिरी वनडे जून 2017 में खेला था.

Related News
1 of 296

युवराज पिछले साल जून के बाद से टीम में वापसी करने में नाकाम रहे हैं.36 वर्षीय बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने कहा कि वह करीब दो दशक से भारत के लिए खेल रहे हैं और उन्हें किसी न किसी दिन रिटायर होना ही है.साल 2011 विश्वकप में तो वो कैंसर के बावजूद टीम को विश्व विजेता बना गए.

उल्लेखनीय है कि 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत को विश्व विजेता बनाने में युवराज सिंह का अहम रोल रहा. इस वर्ल्ड कप में युवराज सिंह को मैन ऑफ द सीरीज़ के खिताब से नवाज़ा भी गया था.मौजूदा समय में युवराज सिंह आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा हैं. टीम इंडिया का ये वर्ल्डकप हीरो मौजूदा समय में बल्ले से वैसे प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है जिसके लिए वो जाना जाता है. आईपीएल 2018 के अपने पांच मैचों में उन्होंने कुल 32 रन बनाए हैं. जबकि अब भी उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है.

युवराज सिंह का संन्यास क्रिकेट प्रेमियों के लिए निश्चित तौर पर एक बड़ा झटका होगा. साल 2000 में भारत के लिए अपना डेब्यू करने वाले इस स्टार ने देश के लिए 304 वनडे, 58 टी20 और 40 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 8701, 1177 और 1900 रन बनाए हैं. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में युवराज के नाम कुल 17 शतक शामिल हैं.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...