यूपी उपचुनाव: सिकंदरा में अलग हुआ सपा – कांग्रेस गठबंधन
नई दिल्ली– कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी की राहें जुदा हो गई हैं! यूपी विधानसभा चुनावों में एक साथ चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने कानपुर की सिकंदरा सीट पर 21 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए अलग-अलग उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।
बात दें, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दोनों पार्टियों का गठबंधन बने रहने की बात कर चुके हैं। सिकंदरा सीट भाजपा विधायक मथुरा प्रसाद पाल के निधन के बाद खाली हुई थी। अलग-अलग चुनाव लड़ने को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘फिलहाल हमारा किसी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं है। कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी का गठबंधन यूपी चुनाव के लिए हुआ था और वो अब खत्म हो चुका है।’
कानपुर की सिकंदरा सीट पर 21 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव पर भाजपा ने जीत की उम्मीद जताई है। सिकंदरा सीट से दो बार भाजपा के विधायक रह चुके मथुरा प्रसाद पाल के बेटे अजित पाल को टिकट दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि भाजपा को इस सीट पर सहानुभूति वाला वोट मिलने वाला है।