मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर भुप्पी राणा की एंट्री, कातिलों को मारने की खाई ‘कसम’, इनाम का किया ऐलान
मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के बाद पंजाब में गैंगवार का अंदेशा जाहिर किया जा रहा है। बंबीहा गैंग और नीरज बवाना गैंग के बाद अब गैंगस्टर भुप्पी राणा की भी इस हत्याकांड में एंट्री हो गई है। भुप्पी राणा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर कहा है कि वह सिद्धू मूसेवाला की मौत का बदला लेंगे।
भुप्पी राणा ने कातिलों का पता बताने वालों को 5 लाख का इनाम देने का ऐलान किया है और कहा कि उनका नाम गुप्त रखा जाएगा। भुप्पी राणा ने कहा है कि सिद्धू मूसेवाला का हमारे साथ किसी भी तरह का कोई लेना-देना नहीं था पर यदि अब सिद्धू मूसेवाला को हमारा भाई बना कर मारा है तो हमारा फर्ज हमें पता है।
ये भी पढ़ें..10 मिनट में अब आपके घर पहुंचेगी शराब, इस कंपनी ने लॉन्च किया ऐप
राणा ने उन सभी लोगों को मारने की ‘कसम’ भी ली है जिन्होंने गायक की हत्या में सहायता की है। हैंडल ने खुली धमकी देते हुए कहा कि वे दो दिन के भीतर ‘रिजल्ट’ देंगे। गिरोह ने यह भी कहा कि सिद्धू मूसे वाला उनका भाई था।हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि पोस्ट किसने लिखा है, इसे गैंगस्टर नीरज बवाना से जोड़ा जा रहा है, जिसके दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में सहयोगी हैं।
इससे पहले गैंगस्टर दविंदर बंबीहा गैंग की तरफ से भी सिद्धू मूसेवाला के हत्या का बदला लेने की धमकी दी गई है। भुप्पी राणा और लॉरेंस गैंग में कट्टर दुश्मनी है। दोनों के बीच जेल के अंदर मारपीट तक हो चुकी है। भुप्पी राणा पर हरियाणा और पंजाब में कत्ल सहित कई अपराधों के 25 से ज्यादा केस दर्ज हैं।
भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)