मोदी को राफेल का दलाल कहने पर सिद्धू को नोटिस जारी

0 8

न्यूज डेस्क –देश में जैसे-जैसे गर्मी का पारा बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे सियासी पारा भी लगातार चढ़ता जा रहा है. लोकसभा चुनाव की के छठे चरण का मतदान रविवार को होना है और सभी दलों ने कमर कस ली हैं.

इस बीच पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधने वाले कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है. आयोग ने सिद्धू को 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा है.दरअसल भोपाल की एक रैली में सिद्धू ने प्रधानमंत्री पर टिप्पणी की थी जिसे लेकर नोटिस थमाया गया है. .

Related News
1 of 614

सिद्धू को जारी की गई  नोटिस के मुताबिक, 30 अप्रैल को बीजेपी की चुनाव आयोग कमेटी के सदस्य नीरज की ओर से एक शिकायत मिली जिसमें 29 अप्रैल को भोपाल की एक जनसभा में सिद्धू की ओर से प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया गया है.

जनसभा को संबोधित करते हुए सिद्ध ने कहा था कि ‘हिंदुस्तान की सब सरकारी बैंकों के पैसे चुरा कर मोदी साहेब गरीबों को बोलते हैं, अमीरों को बोलते हैं, भागते रहो, भागते रहो…तुमने जम के खाया और तुमने अंबानी को ठोक के खिलाया, खिलाया कि नहीं खिलाया…. ये तुमने 30 हजार करोड़ की घूस ली कि नहीं राफेल में और उड़ाना था राफेल और उड़ा दी फाइल…’।

वहीं सिद्धू के बयान की शिकायत मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी को भेजी गई थी और उनसे जवाब मांगा गया था. सीईओ ने 2 और 9 मई को पत्र भेजकर अपना जवाब दिया जिसमें भाषण की ट्रांसक्रिप्ट भी लगाई गई है. निर्वाचन आयोग ने सिद्धू के बयान को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए अगले 24 घंटे के अंदर जवाब तलब किया है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...