1 करोड़ की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार…
सिद्धार्थनगर जिले के लोटन थानाक्षेत्र में इण्डोनेपाल सीमा के पास से पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पाई है । बीती रात लोटन थाने की पुलिस गस्त कर रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर इण्डोनेपाल सीमा के पास नेपाल से भारत की सीमा में एक युवक आता दिखा।
ये भी पढ़ें..बुरी खबर ! अपने गृह या सीमावर्ती जनपद में तैनात पुलिसकर्मी हटाए जाएंगे, निर्देश जारी…
10 किलो 740 ग्राम चरस बरामद…
जिसको रोककर तलासी लेने पर उसके पास से एक झोले में 10 किलो 740 ग्राम चरस बरामद हुई । अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की कीमत 1 करोड़ बीस लाख आँकी गई है। वही गिरफ्तार तस्कर नेपाल राष्ट्र के रूपनदेही जिले के सूर्यपुरा गैढ़वा का निवासी है।
पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम…
इसके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत लोटन थाने में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है । इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपये नगद से पुरुस्कृत किया है।
ये भी पढ़ें..सुहागरात पर नवविवाहित भाभी की देवर ने लूटी इज्जत, ससुरालियों ने दिया साथ…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)
(रिपोर्ट- अनिल तिवारी)